कांग्रेसी नेताओं के पास बहुत पैसे हैं; सिंघवी की सीट से नोटों के बंडल मिलने पर भाजपा का तंज
- Abhishek Manu Singhvi: राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से नकदी मिलने के मामले ने राजनीति गर्म कर दी है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहां कि कांग्रेसी नेताओं के पास बहुत पैसे हैं। यह न तो हिसाब लेते हैं और न ही बेंच से उन्हें उठाने का कष्ट उठाते हैं।
कांग्रेस से राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की बेंच पर नोटों के बंडल मिलने से राजनीति गर्मा गई है। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की है। भाजपा नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस पूरी नकदी के स्त्रोत पर संदेह जताया। कांग्रेसी नेता पर कटाक्ष करते हुए भाजपा प्रवक्ता त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेसियों के पास इतना पैसा है कि पैसे के हिसाब लेने या फिर पैसे को बैंच से उठाने का कष्ट भी नहीं करना चाहते।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता नोटों के मिलने के बाद उस पर दावा भी नहीं कर रहे हैं। ऐसा है तो फिर यह पूरी घटना संदेह पैदा करती है कि आखिर यह पैसा आया कहां से, इस पूरी घटना की जांच होनी चाहिए और जो भी सच है वह जनता के आगे आना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस पार्टी के ऊपर जवाबदेही से बचने का आरोप लगाते हुए कहा कि वैसे तो विपक्ष में बैठी कांग्रेस हर बात पर सवाल उठाती है.. हर बात पर जवाब चाहती है लेकिन अब जब संसद में इतनी नकदी मिलने की बात सामने आई तो इसका हिसाब देने से इनकार कर रही है।
यह चिंताजनक जांच होनी चाहिए- मनोज तिवारी
भाजपा नेता और सांसद मनोज तिवारी ने भी इस घटना पर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने संसद से नोटों के बरामद होने की घटना को चौंकाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि बैंच के पास से नोटों का बंडल बरामद हुआ है। यह जांच का विषय है कि यह नोट आखिर आए कहां से। उपराष्ट्रपति महोदय ने जांच के आदेश दे दिए हैं। लेकिन मैं तो इस बात से हैरान हूं कि कांग्रेसी नेताओं के पास इतने बंडल आ कहां से रहे हैं। इसकी जांच होनी चाहिए.. और सच बाहर आना चाहिए।
इस पूरी घटना का खुलासा तब हुआ था जब एक सभापति जगदीप धनखड़ ने खुलासा किया कि नियमित जांच के दौरान कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट नंबर 222 के नीचे नकदी का एक ढ़ेर मिला। धनखड़ ने सदन को बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है कि आखिर इतनी मात्रा में नकदी कहां से आई।
सिंघवी बोले- मुझे पता ही नहीं
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने इस पूरे आरोप पर जवाब देते हुए कहा कि मैं इस बारे में जानकर खुद भी आश्चर्यचकित हूं। मुझे इन नोटों बारे में नहीं पता। मैं कल दोपहर करीब 1 बजे सदन में पहुंचा उसके बाद में आधे घंटे तक आयोध्या प्रसाद के साथ कैंटीन में बैठा रहा। और उसके बाद में कैंटीन से ही बाहर निकल गया। कल सदन में मेरा केवल तीन मिनट तक रुकना हुआ। यह अजीब है। निश्चित तौर पर इसकी जांच होनी चाहिए कि बिना किसी परमीशन के लोग कैसे अंदर आ सकते हैं और किसी की सीट पर कैसे कुछ भी रख सकते हैं।