Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Abhishek Banerjee of TMC breaks silence on Kolkata doctor rape murder case

‘अब समय आ गया…’ कोलकाता कांड पर TMC के अभिषेक बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी

  • तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार को कोलकाता कांड पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है। आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद देश भर में चल रहे विरोध के बीच अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि अब अब समय आ गया है जब दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, कोलकाताThu, 22 Aug 2024 07:41 AM
share Share

तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार को कोलकाता कांड पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है। आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद देश भर में चल रहे विरोध के बीच अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि अब अब समय आ गया है जब दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। पिछले कई दिनों से बंगाल में मौजूदा राजनीतिक हालात के बीच तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की चुप्पी पर सवाल उठाए जा रहे थे।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा, "पिछले 10 दिनों में देश भर में #RGKarMedicalcollege की घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है और देश न्याय की मांग कर रहा है, इस समय भी भारत के अलग अलग हिस्सों में 900 बलात्कार के केस दर्ज हुए हैं। यह सब ठीक उसी समय पर हुआ जब लोग इस अपराध के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।" अभिषेक बनर्जी ने कहा, “दुख की बात है कि अब तक स्थायी समाधान को लेकर चर्चा नहीं हो रही है।

केंद्र सरकार जल्द से जल्द बनाए बलात्कार विरोधी कानून

अभिषेक बनर्जी के कहा है कि पिछले 10 दिनों में हर दिन 90 बलात्कार के मामले सामने आए। उन्होंने राज्य सरकारों से कहा है कि वे केंद्र सरकार को रेप के लिए अलग कानून बनाने की अपील की करें। अभिषेक ने एक्स पर लिखा, "प्रतिदिन 90 बलात्कार की रिपोर्ट, हर घंटे 4 और हर 15 मिनट में 1। इससे पता चलता है कि जल्द से जल्द फैसला लेने की जरूरत है। हमें ऐसे मजबूत कानूनों की जरूरत है जो 50 दिनों के अंदर जांच करे और आरोपियों को पकड़े। इसके बाद उसे सबसे कड़ी सजा दी जाए ना कि केवल खोखले वादे। राज्य सरकारों को केंद्र सरकार से जल्द से जल्द बलात्कार विरोधी कानून बनाने के लिए तत्काल दबाव डालना चाहिए।’

TMC के बीच मनमुटाव की खबरें

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 वर्षीय प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या को लेकर देश भर के डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के बीच पार्टी में मनमुटाव की खबरें आ रही हैं। राजनीतिक हलकों में यह सवाल भी घूम रहा है कि क्या तृणमूल कांग्रेस के भीतर सब कुछ ठीक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें