Hindi Newsदेश न्यूज़Abhinav Arora viral bag video internet users claim its Dior calfskin leather in Mahakumbh

अभिनव अरोड़ा बछड़े की खाल से बना बैग महाकुंभ लेकर गए? भड़के लोग, बाल संत का आया जवाब

  • हिंदू धर्म में गाय को पवित्र जानवर माना गया है। बहुत से लोग चमड़े से बनी चीजों के इस्तेमाल से दूर रहते हैं। ऐसे में बाल संत के बारे में ऐसी बातें सुनकर लोग भड़क गए।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on
अभिनव अरोड़ा बछड़े की खाल से बना बैग महाकुंभ लेकर गए? भड़के लोग, बाल संत का आया जवाब

बाल संत कहे जाने वाले अभिनव अरोड़ा को लेकर एक बार फिर से इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है। 10 वर्षीय लड़के पर महाकुंभ में चमड़े का बैग इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। कुछ यूजर्स ने दावा किया कि बैग को बछड़े की खाल से तैयार किया गया था। यह बात सुनकर लोग भड़के हुए हैं और अभिनव पर तरह-तरह की टिप्पणियां की जा रही हैं। हालांकि, आध्यात्मिक कंटेंट क्रिएटर ने इससे इनकार किया है। हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में अभिनव के पिता तरुण राज अरोड़ा ने कहा कि बैग कैनवास से बनाया गया था, न कि बछड़े की खाल से... जैसा कि कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:अभिनव अरोड़ा का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ बंद, बाल संत ने किन लोगों पर लगाया आरोप?
ये भी पढ़ें:65 साल के बुजुर्ग को टिकटॉक पर लड़की से हुआ प्यार, तलाक देकर करने जा रहा शादी

बाल संत ने कहा, 'बैग को कपड़े के कैनवास से बनाया गया। बछड़े की खाल से नहीं। मैं चमड़े वाले जूते भी नहीं पहनता हूं। मैं अपने पूरे जीवन में ऐसा कभी नहीं करूंगा।' अभिनव अरोड़ा 12 फरवरी को महाकुंभ मेले में नजर आए थे। इस दौरान उन्हें एक डिजाइनर डॉयर बैग ले जाते हुए देखा गया। यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भगवा वस्त्र पहने अभिनव अरोड़ा ने संगम में डुबकी लगाई, जिससे कुछ समय पहले तक उन्हें बैग पकड़े हुए देखा गया था। इंटरनेट यूजर्स की ओर से दावा किया गया कि डिजाइनर बैग की कीमत 2 लाख रुपये से अधिक है।

कभी ऐसा संत नहीं देखा, यूजर्स ने खूब सुनाया

हिंदू धर्म में गाय को पवित्र जानवर माना गया है। बहुत से लोग चमड़े से बनी चीजों के इस्तेमाल से दूर रहते हैं। ऐसे में बाल संत के बारे में ऐसी बातें सुनकर लोग भड़क गए। एक एक्स यूजर ने कमेंट किया, 'अभिनव अरोड़ा बछड़े की खाल से बना चमड़े का बैग महाकुंभ लेकर गए। मैंने अपने जीवन में कभी ऐसा संत नहीं देखा है।' कुछ लोगों ने डॉयर वेबसाइट से स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं जिनमें ऐसा ही बैग देखा जा सकता है। इंटरनेट यूजर्स ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि आखिर बाल संत के पास इतने रुपये कहां से आते हैं। लोगों ने कहा कि अभिनव अरोड़ा के पास मोटी रकम है जो उसने धर्म का सहारा लेकर हासिल की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें