Hindi Newsदेश न्यूज़AAP MLA praised Goa BJP CM Pramod Sawant for building Brand Goa above politics

राजनीति से ऊपर उठकर ब्रांड गोवा बना रहे, सीएम प्रमोद सावंत के मुरीद हुए आप विधायक

  • यह टिप्पणी वेंजी विगास ने उस अवसर पर की जब मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कोलवा, बेनॉलिम विधानसभा क्षेत्र में 7.5 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रति दिन) क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पणजीFri, 17 Jan 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक वेंजी विगास ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रगति के लिए गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा, "मैं डॉ. प्रमोद सावंत को धन्यवाद देना चाहता हूं। वह भाजपा से हैं और मैं आम आदमी पार्टी से हूं। फिर भी, उन्होंने राजनीति से ऊपर उठकर गोवा को ब्रांड बनाने के लिए काम किया। मैं उन्हें गोवा के पहले मुख्यमंत्री दयानंद बांदोडकर से जोड़कर देखता हूं।"

यह टिप्पणी वेंजी विगास ने उस अवसर पर की जब मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बेनॉलिम विधानसभा क्षेत्र के कोलावा गांव में 7.5 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रति दिन) क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में पर्यावरण मंत्री अलेक्सियो सेक्वेरा और विधायक वेंजी विगास भी मौजूद थे। वेंजी विगास बेनॉलिम से ही आप के विधायक हैं।

परियोजना की बात करें तो यह गोवा की सीवरेज और इंफ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा शुरू की गई थी। इस प्लांट का उद्देश्य स्थानीय पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखना है, साथ ही क्षेत्र की बुनियादी ढांचा जरूरतों को पूरा करना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें