Hindi Newsदेश न्यूज़A day will come when Farooq Abdullah angry over the abolition of Namaz break in Assam lashed out at Himanta government

एक दिन ऐसा आएग जब... असम में नमाज ब्रेक को खत्म किए जाने से नाराज फारूक अब्दुल्ला, हिमंता सरकार पर खूब बरसे

  • फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को असम विधानसभा में मुस्लिम विधायकों को शुक्रवार को दिए जाने वाले दो घंटे के 'नमाज' ब्रेक को समाप्त करने की आलोचना की।

Himanshu Tiwari हिन्दुस्तान टाइम्स, आशिक हुसैन, श्रीनगरSat, 31 Aug 2024 07:12 PM
share Share
Follow Us on

जम्मू और कश्मीर के वरिष्ठ नेता और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को असम विधानसभा में मुस्लिम विधायकों को शुक्रवार को दिए जाने वाले दो घंटे के 'नमाज' ब्रेक को समाप्त करने की आलोचना की। उन्होंने कहा कि भारत की विविधता को बनाए रखना जरूरी है और हर धर्म की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकारों की होती है।

श्रीनगर में एक दरगाह का दौरा करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, “एक समय आएगा जब यह बदल जाएगा। कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता।” असम विधानसभा में शुक्रवार को दो घंटे के 'नमाज' ब्रेक को खत्म करने की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने यह टिप्पणी की।

अब्दुल्ला ने कहा, “हम असम सरकार को बताएंगे कि ऐसा नहीं करना चाहिए। हमारे देश की विविधता को बनाए रखना जरूरी है। देश में हर धर्म, हर भाषा और अलग-अलग प्रथाएं हैं। तमिलनाडु, बंगाल, महाराष्ट्र या किसी भी अन्य राज्य में विभिन्न प्रथाएं हैं। यही वजह है कि भारत की संघीय संरचना है और हमें हर धर्म की रक्षा करनी चाहिए।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि जम्मू और कश्मीर को भी अपने नागरिकों की देखभाल करनी चाहिए, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो।

बता दें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि असम विधानसभा में मुस्लिम विधायकों को शुक्रवार को दिए जाने वाले दो घंटे के 'नमाज' ब्रेक को समाप्त कर दिया जाएगा। अब्दुल्ला ने कहा, “जम्मू और कश्मीर में भी हमें अपने नागरिकों की देखभाल करनी चाहिए, चाहे वे हिंदू हों, मुस्लिम, सिख, ईसाई या बौद्ध। अगर हम उनके प्रति अच्छा रवैया अपनाएंगे, तो इससे पूरे देश में शांति और सौहार्द बढ़ेगा।” 

अगला लेखऐप पर पढ़ें