Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़yeola election result 2024 updates chhagan bhujbal vs manikrao shinde vidhan sabha chunav natije

Yeola Election Result: येवला में छगन भुजबल का जलवा कायम, 26 हजार से ज्यादा वोटों से जीते

  • Yeola Election Result Live: नासिक जिले में स्थित येवला में देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी है। पैठानी साड़ियों के लिए भी प्रसिद्ध इस निर्वाचन क्षेत्र में 3,26,626 मतदाता हैं, जिनमें लगभग 1.35 लाख मराठा शामिल हैं।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 06:19 PM
share Share
Follow Us on

Yeola Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में येवला सीट का चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प रहने वाला है। यहां शरद पवार के गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने माणिकराव शिंदे को टिकट दिया है। उनका मुकाबला अजित पवार की एनसीपी के छगन भुजबल से होना है। शरद पवार ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने पूर्व विश्वासपात्र छगन भुजबल पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने येवला निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित किया और 2019 के चुनावों में गलत उम्मीदवार देने के लिए लोगों से माफी मांगी। शरद पवार ने मतदाताओं से विश्वासघाती को हराने की भावुक अपील की, जो पिछले साल जुलाई में भुजबल के अजित पवार के साथ जाने से उन्हें लगी गहरी चोट को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि एनसीपी में फूट के बाद भुजबल उनके घर पहुंचे और उनके व अजित पवार के बीच सुलह कराने की पेशकश की, लेकिन वह दोबारा कभी नहीं आए।

मालूम हो कि नासिक जिले में स्थित येवला में देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी है। पैठानी साड़ियों के लिए भी प्रसिद्ध इस निर्वाचन क्षेत्र में 3,26,626 मतदाता हैं, जिनमें लगभग 1.35 लाख मराठा शामिल हैं। अनुभवी राजनेता भुजबल येवला विधानसभा क्षेत्र से लगातार 5वीं बार जीत की कोशिश कर रहे हैं। वह यहां से 2004 से चुनाव लड़ रहे हैं। नासिक में जन्मे भुजबल मुंबई के भायखला बाजार में सब्जी बेचने का काम करते थे। बालासाहेब ठाकरे से प्रेरित होकर वह 1960 के दशक में शिवसेना में शामिल हो गए। वह 1985 में मुंबई के महापौर चुने गए।

येवला विधानसभा सीट के लाइव नतीजे यहां पढ़ें-

येवला विधानसभा सीट से एनसीपी के छगन भुजबल चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने 26400 वोटों के अंतर से विजय पताका फहराया। शरद पवार की एनसीपी के मानिकराव शिंदे दूसरे स्थान पर रहे।

येवला में 24 में से 23 राउंड की वोटों की गिनती हो गई है। एनसीपी के छगन भुजबल 26 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हो गए हैं। शरद पवार के गुट वाली एनसीपी के मानिकराव शिंदे दूसरे नंबर पर हैं।

येवला में 24 में से 13 राउंड के वोटों की गिनती हो चुकी है। एनसीपी के छगन भुजबल 12 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रह हैं। शरद पवार वाली एनसीपी के मानिकराव शिंदे दूसरे नंबर पर हैं।

येवला सीट पर छगन भुजबल की बढ़त कायम है। वह 6886 वोटों से आगे हो गए हैं। एनसीपी के मानिकराव शिंदे दूसरे नंबर पर हैं जिन्हें 6 राउंड की गिनती के बाद 24,913 मत मिले हैं।

येवला में एनसीपी नेता छगन भुजबल के लिए अच्छी खबर है। वह दूसरे राउंड तक पीछे चल रहे थे, मगर अब तीसरे राउंड के बाद आगे हैं। वह 86 वोटों से आगे चल रहे हैं।

येवला विधानसभा सीट को लेकर शुरुआती रुझाने सामने आ गए हैं। इसके मुताबिक, छगन भुजबल पीछे चल रहे हैं। अजित पवार के गुट वाली एनसीपी के लिए यह बड़ा झ

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझान पर नजर डालें तो महायुति गठबंधन आगे नजर आ रहा है। थोड़ी देर में येवला सीट के रुझान भी हमारे सामने होंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें