सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स मुंबई के ठाणे से गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
- Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला करने वाले शख्स को पुलिस ने मुंबई के ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है। शख्स ने हमला करने की बात कबूल की है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी एक लेबर कैंप से की।
मुंबई पुलिस ने रविवार को ठाणे से सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। हमलावर की पहचान मोहम्मद अलीयान उर्फ बी.जे. के रूप में हुई है, जिसने अभिनेता के घर में घुसकर अपराध करने की बात कबूल की है। हमलावर ने अपना नाम 'विजय दास' रखा हुआ था और वह मुंबई के एक पब में काम कर रहा था। उसे ठाणे के हीरानंदानी इस्टेट पर चल रहे मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट के करीब लेबर कैंप से गिरफ्तार किया गया। विले पार्ले पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने गिरफ्तारी की।
कहीं बांग्लादेशी नागरिक तो नहीं हमलावर?
पुलिस ने मोहम्मद आलियान को बांद्रा लाकर मामले पर पूछताछ शुरू कर दी है। उसे सुबह में कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है कि हमलावर भारतीय है या फिर फर्जी पहचान पत्र के साथ भारत में रह रहा कोई बांग्लादेशी नागरिक है। हमलावर की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से मिली तस्वीरों के पोस्टर मुंबई और आसपास के इलाकों में लगवा दिए थे। सीसीटीवी फुटेज में हमलावर को सीढ़ियों से उतरते देखा गया था।
छत्तीसगढ़ में भी धर दबोचा गया एक संदिग्ध
कई सीसीटीवी फुटेज और दादर रेलवे स्टेशन की एक क्लिप देखने के बाद मुंबई पुलिस ने एक्टर पर हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम बनाई थी। यह गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ के दुर्ग में इसी मामले से जुड़े एक संदिग्ध को हिरासत में लिए जाने के बाद हुई है। मुंबई पुलिस की एक टीम इस मामले में पूछताछ के लिए दुर्ग भी पहुंची है जहां पर संदिग्ध की पहचान आकाश कैलाश कनौजिया नाम से की गई है। संदिग्ध को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने उस वक्त धर दबोचा जब वह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पर सवार हो रहा था। मुंबई पुलिस ने संदिग्ध की फोटो और लोकेशन के बारे में RPF को सूचित किया था।
सैफ अली खान के घर में घुसकर किया हमला
इससे पहले शनिवार को मध्य प्रदेश में एक शख्स को सैफ अली खान अटैक मामले में कयासों के आधार पर पकड़ा गया था। हालांकि अधिकारियों ने बाद में बताया कि वो गिरफ्तारी किसी दूसरे मामले में थी। सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में घुसकर गुरुवार को एक शख्स ने उन पर हमला कर दिया था जिसमें उन्हें कई गंभीर चोटें आईं और बाद में उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। सर्जरी के बाद उनकी रीढ़ के पास फंसे एक चाकू के टुकड़े को डॉक्टरों ने निकाला जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं। जानकारी के मुताबिक हमलावर सैफ अली खान के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में घुस गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।