Notification Icon
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Who is journalist who threw Ola driver on the ground Mumbai Police FIR Full story

ओला ड्राइवर को उठाकर जमीन से पटकने वाला पत्रकार कौन? मुंबई पुलिस ने बताई पूरी कहानी, FIR भी दर्ज

  • पार्कसाइट पुलिस ने कैब ड्राइवर पर हमला करने वाले कार मालिक ऋषभ चक्रवर्ती को नोटिस भेजा है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आगे की जांच जारी है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSat, 31 Aug 2024 10:00 AM
share Share

मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक कैब ड्राइवर पर हमला करने के आरोप में पार्कसाइट पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित ड्राइवर कयामुद्दीन मैनुद्दीन कुरैशी (24) की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। गोवंडी निवासी ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे सुरक्षाकर्मियों द्वारा राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसके सिर पर चोट के निशान देखकर उसे जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पार्कसाइट पुलिस ने कैब ड्राइवर पर हमला करने वाले कार मालिक ऋषभ चक्रवर्ती को नोटिस भेजा है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आगे की जांच जारी है।

मुंबई पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि BNS (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 115,117, 351 (2) और 352 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी की पहचान ऋषभ चक्रवर्ती के रूप में हुई है, जो पेशे से पत्रकार है। वह एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान में काम करता है। पुलिस ने बताया कि पार्कसाइट पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संतोष घाटेकर ने कहा कि ऋषभ चक्रवर्ती ने घाटकोपर के असल्फा गांव के पास अपनी कार से कैब को टक्कर मारी जिसके बाद कैब ड्राइवर ने उसे रोका और अपने वाहन को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा। लेकिन चक्रवर्ती ने कोई ध्यान दिए बिना गाड़ी भगा दी। इसके बाद कैब ड्राइवर ने चक्रवर्ती का घाटकोपर में एलबीएस मार्ग स्थित उनके आवास तक पीछा किया और जब चक्रवर्ती ने अपनी कार रोकी, तो कैब ड्राइवर ने उनकी कार को हल्की सी टक्कर मार दी, जिसके बाद आरोपी ने पीड़ित ड्राइवर को थप्पड़ मारा और उसे जमीन पर उठाकर पटक दिया। पत्रकार ऋषभ चक्रवर्ती और उनकी पत्नी का बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया है।"

पार्कसाइट थाने के इन अधिकारी ने कहा, ‘‘ यह घटना 18 अगस्त की रात करीब 11बजकर 20 मिनट पर हुई जब ओला कैब चालक कयामुद्दीन अंसारी एक यात्री को लेकर नवी मुंबई के उल्वे की ओर जा रहा था। उसने बुधवार को मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता के अनुसार, वह असल्फा मेट्रो रेल स्टेशन से जा रहा था, तभी एक ऑडी कार ने पीछे से उसकी कार को टक्कर मार दी।’’

उन्होंने शिकायत के हवाले से कहा, ‘‘ जब अंसारी यह देखने के लिए नीचे उतरा कि उसकी गाड़ी को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा है, तो ऑडी कार में सवार दंपति-- ऋषभ चक्रवर्ती (35) और उनकी पत्नी अंतरा घोष (27) नीचे उतरे और उसे गालियां देने लगे। घोष ने कथित तौर पर अंसारी की गाड़ी से ओला कैब ‘डिवाइस’ भी खींच ली और फिर दोनों मौके से चले गया।’’

लेखक सुचेता दलाल ने ट्वीट कर बताया कि आरोपी ऋषभ चक्रवर्ती मनीकंट्रोल के लिए काम करता है। हालांकि बिजनेस न्यूज पोर्टल मनीकंट्रोल ने बताया कि ऋषभ चक्रवर्ती उनका पूर्व कर्मचारी है और वह इस्तीफा देकर जा चुका है। कंपनी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, "हम इस व्यक्ति की हिंसक हरकतों से स्तब्ध हैं, जिसकी पहचान मनीकंट्रोल के पूर्व कर्मचारी के रूप में की गई है। मिस्टर ऋषभ चक्रवर्ती ने मनीकंट्रोल से इस्तीफा दे दिया है और वह इस साल जून से हमारे साथ नहीं हैं।"

इससे पहले पार्कसाइट थाने के इन अधिकारी ने कहा, ‘‘यह घटना 18 अगस्त की रात करीब 11बजकर 20 मिनट पर हुई जब ओला कैब चालक कयामुद्दीन अंसारी एक यात्री को लेकर नवी मुंबई के उल्वे की ओर जा रहा था। उसने बुधवार को मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता के अनुसार, वह असल्फा मेट्रो रेल स्टेशन से जा रहा था, तभी एक ऑडी कार ने पीछे से उसकी कार को टक्कर मार दी।’’

उन्होंने शिकायत के हवाले से कहा, ‘‘जब अंसारी यह देखने के लिए नीचे उतरा कि उसकी गाड़ी को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा है, तो ऑडी कार में सवार दंपति - ऋषभ चक्रवर्ती (35) और उनकी पत्नी अंतरा घोष (27) नीचे उतरे और उसे गालियां देने लगे। घोष ने कथित तौर पर अंसारी की गाड़ी से ओला कैब ‘डिवाइस’ भी खींच ली और फिर दोनों मौके से चले गया।’’

अधिकारी ने बताया कि अंसारी ने ऑडी (कार) का पीछा किया और घाटकोपर में एक मॉल के सामने एक इमारत के प्रवेश द्वार पर उसकी गाड़ी लग्जरी कार से टकरा गयी, जिसके बाद चक्रवर्ती ने उसे थप्पड़ मार दिया। उन्होंने कहा,‘‘चक्रवर्ती ने अंसारी को उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसके सिर में चोट लग गई। अंसारी को पहले घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया और फिर सरकारी जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका बयान दर्ज कर लिया गया है। इमारत के प्रवेश द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरों में उस पर हुआ हमला रिकार्ड हो गया है।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘अंसारी की शिकायत के आधार पर चक्रवर्ती और घोष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्हें अदालत में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है। दोनों पक्षों के दावों और प्रतिदावों की जांच की जा रही है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें