Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़What Eknath Shinde Says during Oath Ceremony Governor and PM Modi started Looking

शपथ लेने गए एकनाथ शिंदे ने शर्ट से पर्ची निकाल कह दिया कुछ ऐसा, देखते रह गए राज्यपाल और PM मोदी

  • एकनाथ शिंदे ने शर्ट की जेब से एक पेपर निकाला और उसे पढ़ते हुए किसी रैली में दिए जाने वाले भाषण की तरह बाल ठाकरे, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह आदि नेताओं की तारीफ करने लगे।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 5 Dec 2024 11:13 PM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना चीफ एकनाथ शिंदे नई सरकार में डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ-साथ शिंदे और अजित पवार ने भी शपथ ली। शपथ लेने गए शिंदे ने माइक पर शर्ट की जेब से पर्ची निकालकर कुछ ऐसा कह दिया कि पीएम मोदी समेत तमाम नेता उन्हें देखने लग गए। दरअसल, शिंदे ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ही माइक से पीएम मोदी, अमित शाह की तारीफ कर दी। मालूम हो कि शपथ लेने के दौरान तय फॉर्मेट में ही शपथ लेनी होती है। कई बार देखा गया है कि जब कोई नेता गलत शपथ ले लेता है तो उसे राज्यपाल बीच में टोककर फिर से शपथ दिलवाते हैं।

फडणवीस के बाद एकनाथ शिंदे को शपथ के लिए बुलाया गया। राज्यपाल शिंदे को शपथ दिलवाने के लिए पूरी तरह तैयार थे। तभी शिंदे ने शर्ट की जेब से एक पेपर निकाला और उसे पढ़ते हुए किसी रैली में दिए जाने वाले भाषण की तरह बाल ठाकरे, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह आदि नेताओं की तारीफ करने लगे। इसके बाद उन्होंने राज्यपाल की ओर देखा और फिर शपथ लेनी शुरू की। जब शपथ लेने के बजाए एकनाथ शिंदे पीएम मोदी और अन्य की तारीफ कर रहे थे, तब राज्यपाल और पीएम मोदी भी वहीं पर ही मौजूद थे। दोनों उन्हीं की ओर देख रहे थे। शिंदे ने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का जिक्र करते हुए उन्हें हिंदू हृदय सम्राट बताया और फिर पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के करोड़ों लोगों का जिक्र किया।

पीएम मोदी ने फडणवीस, शिंदे और अजित पवार को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर देवेन्द्र फडणवीस और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने गुरुवार को विश्वास जताया है कि नवगठित सरकार महाराष्ट्र की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने करने के लिए हर संभव यत्न करेगी। मोदी महायुति की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गुरुवार शाम मुंबई में थे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर देवेंद्र फडणवीस जी को बधाई। राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर एकनाथ शिंदे जी और अजित पवार जी को बधाई।" उन्होंने कहा कि यह टीम अनुभव और गतिशीलता का मिश्रण है तथा इस टीम के सामूहिक प्रयासों के कारण ही महायुति को महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जनादेश मिला है। यह टीम राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और सुशासन सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें