Advertisement
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Swara Bhaskar husband Fahad Ahmed seat result EVM question Maharashtra anushakti nagar election

चुनाव में हार गए स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद, बोले- ईवीएम में ही गड़बड़ी है

  • फहाद अहमद ने कहा कि अणुशक्ति नगर में कुल 19 राउंड की गिनती होनी थी। उन्होंने कहा, '17वें राउंड के बाद मिस्ट्री शुरू होती है। जो ईवीएम सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलनी थी, उनकी 99% बैटरी निकलती है।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 04:08 PM
share Share

महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद चुनाव हार गए। इसे लेकर उन्होंने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। साथ ही, फहाद ने चुनाव आयोग से दोबारा वोटों की गिनती करने की मांग रखी है। फहाद अहमद ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो जारी करके गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ‘मेरा नाम फहाद अहमद है। मैं शरद पवार की एनसीपी की ओर से अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार हूं। वोटों को गिनती के दौरान 17वें राउंड तक मैं लगातार आगे चल रहा था। आपने यह इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर देखा होगा।’

ये भी पढ़ें:Live: महाराष्ट्र में महायुति की धुआंधार जीत, झारखंड में फिर सोरेन सरकार

फहाद अहमद ने कहा कि अणुशक्ति नगर में कुल 19 राउंड की गिनती होनी थी। उन्होंने कहा, '17वें राउंड के बाद मिस्ट्री शुरू होती है। जो ईवीएम सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलनी थी, उनकी 99% बैटरी निकलती है। ऐसी ईवीएम में मेरी प्रतिद्वंदी सना मलिक को मुझसे डबल वोट मिलने लगे। मैं देख रहा हूं कि जिस भी EVM की बैटरी 99% है, उसमें सना मलिक दोगुना-तीगुना का अंतर लेकर चल रही हैं। यह बहुत ही चिंता का विषय है।' उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग की वोटों की दोबारा गिनती कराने के लिए लिख रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि 99 फीसदी बैटरी को लेकर जो विवाद है, उसकी जांच होगी। मैं यह भी उम्मीद करता हूं कि जांच से पहले किसी भी तरह रिजल्ट की घोषणा नहीं होगी।

3378 वोटों से आगे हैं सना मलिक

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट को लेकर 19वें राउंड की गिनती चल रही है। अजित पवार के गुट वाली एनसीपी कैंडिडेट सना मलिक 3378 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। उन्हें अब तक कुल 49341 मत मिले हैं। शरद पवार की एनसीपी के उम्मीदवार फहाद को 45963 वोट मिले हैं। इस तरह दोनों के बीच वोटों का अंतर 3378 का है। हालांकि, चुनाव आयोग की ओर से अब तक जीत या हार का ऐलान नहीं किया गया है। फहाद अहमद का दावा है कि वह 17वें राउंड तक लगातार बढ़त बनाए हुए थे। आलम यह था कि मतदान केंद्र के बाद सना मलिक सुबह से आई भी नहीं थीं। इस तरह एनसीपी कैंडिडेट की ओर से ईवीएम पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें