महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर बेटी के सामने कर दी पति की हत्या, शव को घर में ही दफना दिया
महाराष्ट्र की राजधानी में दिल दहला देने और रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। पश्चिमी उपनगर दहिसर में 28 वर्षीय एक महिला ने अपने प्रेमी की मदद से अपने पति की कथित तौर पर हत्या कर...
महाराष्ट्र की राजधानी में दिल दहला देने और रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। पश्चिमी उपनगर दहिसर में 28 वर्षीय एक महिला ने अपने प्रेमी की मदद से अपने पति की कथित तौर पर हत्या कर दी और उसके शव को अपने घर के अंदर ही दफना दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि रशीदा शेख नाम की महिला को दिन में गिरफ्तार किया गया जबकि उसका प्रेमी अमित मिश्रा फरार है।
अधिकारी ने बताया कि घटना दहिसर (पूर्व) के रावल पाड़ा इलाके में 12 दिन पहले हुई थी, जब आरोपी ने कथित तौर पर पीड़ित रईस शेख का उसकी नाबालिग बेटी के सामने धारदार हथियार से गला रेत दिया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद दोनों ने पीड़िता के शव को महिला के कमरे में दफना दिया और अपनी जिंदगी में चले गए।
मृतक एक कपड़े की दुकान में सेल्समैन के रूप में काम करता था और 25 मई को पीड़ित के पड़ोसी ने एक सप्ताह से अधिक समय तक उसे नहीं देखने के बाद गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। अधिकारी ने बताया कि मामला तब सामने आया जब पीड़िता का भाई उसके घर पहुंचा और उसकी भतीजी ने उसे इस हत्या के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी महिला के कमरे में दफनाये गये शव को बरामद करने की प्रक्रिया में है।