Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़shocking revelations in Mumbai BMW Hit and Run Case Woman Dragged For 1-5 KM Ran Over Twice CCTV footage

नशे में धुत्त हो महिला को 1.5KM तक घसीटा; दो बार कार से रौंदा, मुंबई BMW केस में चौंकाने वाले खुलासे

Mumbai BMW Hit and Run Case: मुंबई पुलिस ने सोमवार को अदालत में बताया कि शिवसेना नेता के 24 वर्षीय बेटे ने रविवार को हादसे के वक्त न केवल पीड़ित महिला को टक्कर मारी बल्कि उसे 1.5KM दूर तक घसीटा ।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईMon, 8 July 2024 10:03 PM
share Share

मुंबई के बीएमडब्ल्यू कार हिट एंड रन केस में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सीसीटीवी फुटेज देखने और उसके तथ्यों का विश्लेषण करने के बाद मुंबई पुलिस ने सोमवार को अदालत में बताया कि शिवसेना नेता के 24 वर्षीय बेटे ने रविवार को हादसे के वक्त न केवल पीड़ित महिला को टक्कर मारी बल्कि उसे डेढ़ किलोमीटर दूर तक घसीटकर ले गया। इतना ही नहीं, पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने महिला को अपनी कार से दो बार रौंदा।

रविवार को कावेरी नखवा और उनके पति प्रदीप नखवा दोपहिया वाहन से जा रहे थे। तभी शिवसेना नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार से उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी और दूर तक घसीटता चला गया। इस हादसे में कावेरी नखवा की मौत हो गई, जबकि प्रदीप नखवा घायल हो गए। प्रदीप नखवा ने सोमवार को कार के चालक के लिए कड़ी सजा की मांग करते हुए कहा कि अगर उसने कार रोक दी होती तो उनकी पत्नी बच सकती थी। इस हादसे के बाद से मिहिर शाह फरार है।

पुलिस ने अदालत को बताया कि कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद यह बात सामने आई कि मिहिर शाह ने कावेरी नखवा को 1.5 किलोमीटर तक घसीटने के बाद कार रोकी और फिर अपने ड्राइवर के साथ सीट बदल ली।

जब अदालत ने पूछा कि पुलिस ने मिहिर शाह पर "गैर इरादतन हत्या" का आरोप क्यों लगाया, तो पुलिस ने अदालत को बताया कि मिहिर ने महिला के शव को इंजन बे और बम्पर के नीचे से निकाला और शव को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने अदालत को बताया कि मिहिर शाह के ड्राइवर ने फिर से बीएमडब्ल्यू को पीछे किया और महिला के शव को रौंद दिया। इसके बहाद कार सीसीटीवी की कवरेज से गायब हो गया। पुलिस ने अदालत में कहा कि ड्राइवर इस घटना से अच्छी तरह से वाकिफ था और उसने अन्य आरोपियों की मदद की, इस वजह से गैर इरादतन हत्या का आरोप उचित साबित होता है।

नखवा ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि रविवार की सुबह वह पत्नी के साथ क्रॉफर्ड मार्केट से मछली खरीदकर लौट रहे थे, तभी सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक तेज रफ्तार कार ने उनके दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। कावेरी दोपहिया वाहन पर पीछे बैठी थीं।इस घटना में घायल हुए प्रदीप नखवा ने कहा, “हमारी गाड़ी 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही थी, तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने हमें टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से हम कार के बोनट पर गिर गए।”

अगला लेखऐप पर पढ़ें