Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Raj Thackeray says Maharashtra Navnirman Sena is unconditionally supporting BJP Shiv Sena NCP

राज ठाकरे ने कर दिया ऐलान, भाजपा-शिवसेना-राकांपा गठबंधन को बिना शर्त समर्थन देगी मनसे

राज ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी रहेगी। बता दें कि राज ठाकरे ने पिछले महीने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईTue, 9 April 2024 09:24 PM
share Share

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने भाजपा-शिवसेना-राकांपा गठबंधन को बिना शर्त समर्थन की पेशकश की है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी रहेगी। बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे ने पिछले महीने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। यह इस बात का संकेत था कि भाजपा महाराष्ट्र में अपने गठबंधन की संभावना को बेहतर बनाने के लिए उनके साथ हाथ मिलाने को उत्सुक है। अब इसका औपचारिक ऐलान हो चुका है।

राज ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने राज्य में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ को बिना शर्त समर्थन देने की पेशकश की। ‘महायुति’ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) घटक हैं। मनसे प्रमुख ने कहा, "महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) 'बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी' के महागठबंधन को बिना शर्त समर्थन दे रही है...यह समर्थन केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए गठबंधन के लिए है। अब सभी को चुनाव की तैयारी करनी चाहिए।" 

मनसे की यहां आयोजित ‘गुड़ी पड़वा’ रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करने की घोषणा की और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव ‘देश का भविष्य’ तय करेगा। ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारी करने को भी कहा जो इस साल के अंत में होने हैं। मनसे ने अब तक लोकसभा चुनाव के लिए कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें