मैंने ही सबसे पहले था कि नरेंद्र मोदी को PM बनना चाहिए; BJP से दोस्ती के बाद राज ठाकरे का दावा
राज ठाकरे ने कहा, "महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) बिना शर्त 'बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी' के महागठबंधन का समर्थन करती है। यह समर्थन केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए गठबंधन के लिए है।''
महाराष्ट्र की राजनीति में बीते कई हफ्तों से राज ठाकरे और भाजपा की दोस्ती को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था। गृह मंत्री अमित शाह के साथ कई राउंड की बैठकों के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने आखिरकार मंगलवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना और राकांपा के गठबंधन को बिना शर्त समर्थन देगी। साथ ही एक रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने यह भी दावा किया कि वह यह कहने वाले पहले व्यक्ति थे कि नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनना चाहिए।
राज ठाकरे ने कहा, "महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) बिना शर्त 'बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी' के महागठबंधन का समर्थन करती है। यह समर्थन केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए गठबंधन के लिए है। अब सभी को चुनाव की तैयारी करनी चाहिए।"
मनसे की यहां आयोजित ‘गुड़ी पड़वा’ रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करने की घोषणा की और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव देश का भविष्य तय करेगा। ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारी करने को भी कहा जो इस साल के अंत में होने हैं।
आपको बता दें कि मनसे ने अब तक लोकसभा चुनाव के लिए कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है।
राज ठाकरे ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी युवाओं की चिंताओं पर ध्यान देंगे और महाराष्ट्र को उसकी कर अदायगी को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय राजस्व का बड़ा हिस्सा मिलना चाहिए। राज ठाकरे ने कहा, ‘‘मेरी कोई आकांक्षा नहीं है। जब देश में मजबूत नेतृत्व की जरूरत है तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना बिना शर्ता भाजपा, शिवसेना और राकांपा का समर्थन करेगी। यह केवल नरेन्द्र मोदी के लिए है।’’
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज ठाकरे के समर्थन के लिए आभार जताया। राज्य के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे की घोषणा की सराहना की।