कभी थी तकरार, अब भाजपा के लिए राज ठाकरे करेंगे प्रचार; पुणे में MNS ने बनाई रणनीति
Raj Thackeray: 2019 में एमएनएस ने पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ अभियान चलाया था, लेकिन हाल ही में एमएनएस प्रमुख ने चुनाव में बीजेपी को बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान किया है।
महाराष्ट्र की राजनीति में हाल के दिनों में उस समय बड़ा बदलाव देखने को मिला, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का हर मोर्चे पर विरोध करने वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के मुखिया राज ठाकरे ने कहा था कि उनकी पार्टी लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेगी। इस घोषणा के बाद पुणे लोकसभा सीट के शहरी हिस्सों में एमएनस की टीम भाजपा के पक्ष में प्रचार की योजना बना रही है। और यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनें।
2019 में एमएनएस ने पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ अभियान चलाया था, लेकिन हाल ही में एमएनएस प्रमुख ने चुनाव में बीजेपी को बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान किया है। मनसे नेता राजेंद्र वागस्कर ने स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ बैठक के बाद कहा, “मनसे पुणे सीट के लिए भाजपा के चुनाव अभियान में भाग लेगी और उम्मीदवार के समर्थन में शहर के कुछ हिस्सों में अलग-अलग रैलियां भी करेगी।”
पुणे लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार में व्यस्त भाजपा उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल ने कोथरुड में एक बाल फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया और घोषणा की कि अगले साल से शहर में अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा, “पुणे राज्य की सांस्कृतिक राजधानी है। यह अगले साल से अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सवों की मेजबानी करेगा।'' आपको बता दें कि 'संवाद पुणे' संगठन पिछले 25 वर्षों से शहर में बच्चों के फिल्म महोत्सव की मेजबानी कर रहा है और इसका उद्घाटन करने के लिए मोहोल को आमंत्रित किया है।
जुबान फिसली, लेकिन तुरंत सुधारा
शुक्रवार को पुणे में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते समय वरिष्ठ भाजपा नेता आशीष शेलार की जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा की कि बारामती में सुनेत्रा पवार की हार निश्चित है, लेकिन गलती सामने आने के बाद उन्होंने तुरंत इसे सुधार लिया। आपको बता दें कि उनका बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने कहा, ''मेरा मतलब था कि सुनेत्रा पवार की जीत निश्चित है और बारामती में सुप्रिया सुले की हार निश्चित है।''
शेलार ने शाम को एक वीडियो बयान जारी कर कहा कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी गलती स्पष्ट कर दी थी और भ्रम से बचने के लिए फिर से ऐसा कर रहे हैं।