Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Not just Mumbai IMD predicts rain thunderstorms in these areas issues red alert in Maharashtra

मुंबई ही नहीं, इन इलाकों में भी बरसेगी आफत; महाराष्ट्र में IMD का रेड अलर्ट

Mumbai Weather Updates: IMD ने सोमवार को मुंबई शहर, उपनगरों और उसके पड़ोसी ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है और दोपहर के लिए हाई टाइड अलर्ट भी जारी किया है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईMon, 22 July 2024 04:02 PM
share Share

महाराष्ट्र में बारिश से बुरा हाल है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को भी भारी बारिश जारी रही और कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी रही। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 24 जुलाई तक मध्य महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।

भारी बारिश की भविष्यवाणी

IMD ने सोमवार को मुंबई शहर, उपनगरों और उसके पड़ोसी ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है और दोपहर के लिए हाई टाइड अलर्ट भी जारी किया है। हालांकि IMD ने जहां मंगलवार को मुंबई और ठाणे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं इसने बुधवार को भारी बारिश (ऑरेंज अलर्ट) की भविष्यवाणी की है। गुजरात, कोंकण और गोवा के लिए 24 जुलाई तक तथा पश्चिमी मध्य प्रदेश के लिए 22 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया गया है।

एनडीआरएफ की टीमें तैनात

शनिवार शाम से हो रही भारी बारिश के कारण मुंबई के कई इलाकों में जलभराव और यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई है। प्रशासन अलर्ट पर है। भांडुप में एक मोबाइल टावर गिर गया, जिससे तीन-चार घर क्षतिग्रस्त हो गए। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। भारी बारिश की चेतावनी के बीच पूरे महाराष्ट्र में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें तैनात की गई हैं। मुंबई और नागपुर में नियमित तैनाती के अलावा, वसई (पालघर), ठाणे, घाटकोपर, पवई (कुर्ला), महाड (रायगढ़), खेड़ और चिपलून (रत्नागिरी), कुडाल (सिंधुदुर्ग), कोल्हापुर, सांगली और सतारा में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं।

24 घंटे में 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश 

मुंबई में कई स्थानों पर सोमवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गयी, जिससे कल्याण और ठाकुर्ली स्टेशन के बीच व्यस्त समय के दौरान लोकल ट्रेन सेवाएं थोड़ी देर के लिए बाधित हुईं। सुबह छह बजे से सात बजे के बीच महज एक घंटे में कुछ इलाकों में 34 मिलीमीटर तक की बारिश दर्ज की गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने दावा किया कि शहर में स्थित स्वचालित मौसम स्टेशन (एडब्ल्यूएस) ने सुबह आठ बजे तक 24 घंटे के दौरान कई स्थानों में 200 मिलीमीटर से अधिक की बारिश दर्ज की।

अधिकारियों ने बताया कि मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश तथा समुद्र में ऊंची लहरें उठने के पूर्वानुमान के बीच शहर में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के तीन दल तैनात किए गए हैं। बीएमसी के अनुसार, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार सुबह आठ बजे से अगले 24 घंटे के लिए ‘‘शहर और उसके उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश होने’’ का अनुमान जताया है। मालाबार और मुलुंड हिल में सुबह छह बजे से सात बजे के बीच 34 मिलीमीटर, भांडुप में 29 मिलीमीटर, वडाला ईस्ट में 24 मिलीमीटर और वर्सोवा में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें