Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़MNS should prepare to contest elections on 250 seats Raj Thackerays mega plan

MNS 250 पर चुनाव लड़ने की करे तैयारी, राज ठाकरे बना रहे मेगा प्लान; किसे नुकसान

मनसे ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की अगुवाई वाले NDA को समर्थन देने की घोषणा की थी। राज ठाकरे ने राजग के लिए प्रचार भी किया था, हालांकि उनकी पार्टी कहीं भी चुनाव मैदान में नहीं थी

Nisarg Dixit एजेंसी, मुंबईFri, 14 June 2024 11:27 AM
share Share

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव में महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीट में से 225-250 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी। मनसे नेता बाला नंदगांवकर ने यहां एक बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि पार्टी पदाधिकारी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे और चुनाव तैयारियों के बारे में ठाकरे को रिपोर्ट देंगे।

मनसे ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को समर्थन देने की घोषणा की थी। राज ठाकरे ने राजग के लिए प्रचार भी किया था, हालांकि उनकी पार्टी कहीं भी चुनाव मैदान में नहीं थी। 

नंदगांवकर ने कहा, 'राज ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव में 225 से 250 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा।' यह पूछे जाने पर कि क्या मनसे सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना-राकांपा के गठबंधन 'महायुति' के साथ गठबंधन करेगी या अपने दम पर चुनाव लड़ेगी, उन्होंने कहा, 'हम अभी इस बारे में कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं कि हम किसके साथ बातचीत करने जा रहे हैं?' 

उन्होंने कहा, 'हमने अब तक अपने दम पर चुनाव लड़ा है। हम देखेंगे कि भविष्य में क्या होता है।' वर्ष 2006 में गठित मनसे ने 2009 में अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ा था और 13 सीट पर जीत दर्ज की थी। राज्य में 2014 और 2019 में हुए चुनाव में इसका प्रदर्शन हालांकि निराशाजनक रहा और पार्टी को हर बार सिर्फ एक सीट ही मिली। 

पार्टी के एक अन्य नेता संदीप देशपांडे ने बताया कि बैठक में ठाकरे ने कहा कि विपक्षी महा विकास आघाडी (MVA) को मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में नरेन्द्र मोदी विरोधी वोट मिले, लेकिन मराठी भाषी क्षेत्रों में उसे ज्यादा समर्थन नहीं मिला। देशपांडे ने राज के हवाले से कहा, 'मराठी भाषी उद्धव ठाकरे से नाराज थे क्योंकि उन्होंने कांग्रेस और राकांपा (एसपी) से हाथ मिला लिया था।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें