Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Friend becomes murderer for Rs 500 estranged friend dies

500 रुपये के लिए दोस्त बन गया कातिल, बिछा दी साथी की लाश

पुलिस से पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसके दोस्त विकी ने उससे 500 रुपये लिये थे और हत्या के दिन शराब पीने के दौरान उन दोनों के बीच बहस हो गयी थी।

Himanshu Tiwari एजेंसियां, मुंबईSat, 12 Aug 2023 05:59 PM
share Share
Follow Us on

मजह 500 रुपये के लिए कोई किसी की जान ले सकता है? यह सोचने में थोड़ा अटपटा लगे मगर ऐसा हुआ है, जहां एक दोस्त ने 500 रुपये के लिए अपनी दोस्त की जान ले ली है। महाराष्ट्र के नवी मुंबई में 500 रुपये के चलते विवाद में अपने एक साथी की कथित रूप से हत्या करने को लेकर 30-वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे में पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।    

पनवेल सिटी थाने के निरीक्षक अंजुम भगवान ने बताया कि कबाड़ बीनने का काम करने वाला विकी चिंडालिया आठ अगस्त को पनवेल रेलवे स्टेशन के पास मृत पाया गया था।

पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि विकी रेलवे स्टेशन के पास ही काम करता था और वहीं एक साथी के साथ रहता था। उन्होंने बताया कि विभिन्न सुरागों और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस का ध्यान विकी के साथी सचिन शिंदे पर गया और उसे बृहस्पतिवार को उसके गृहनगर औरंगाबाद में पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान शिंदे ने बताया कि विकी ने उससे 500 रुपये लिये थे और हत्या के दिन शराब पीने के दौरान उन दोनों के बीच बहस हो गयी थी। निरीक्षक के मुताबिक, आरोपी ने कथित रूप से विकी पर चाकू से वार किया और फिर वहां से भाग गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें