Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़8-month-old girl infected by HIV after receiving blood probe ordered

महाराष्ट्र: 8 महीने की बच्ची को चढ़ा दिया HIV संक्रमित खून, जांच के आदेश

महाराष्ट्र के अकोला जिले में आठ महीने की एक बच्ची को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाए जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर राज्य सरकार ने गुरुवार को घटना की जांच के आदेश दिए। जन स्वास्थ्य मंत्री राजेश...

एजेंसी मुंबईFri, 3 Sep 2021 12:08 AM
share Share

महाराष्ट्र के अकोला जिले में आठ महीने की एक बच्ची को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाए जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर राज्य सरकार ने गुरुवार को घटना की जांच के आदेश दिए। जन स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि उन्होंने स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों से तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा है। 

उन्होंने जालना में संवाददाताओं से कहा कि मैंने जांच के आदेश दे दिए हैं। हम दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेंगे। इस लापरवाही से बच्ची की जान खतरे में है इसलिए इसके जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। बच्ची के परिजनों के अनुसार, उसे स्थानीय डॉक्टर के निर्देश पर अकोला के ब्लड बैंक से रक्त लाकर दिया गया था क्योंकि उसके खून में श्वेत रक्त कणिकाओं की कमी हो गई थी। 

रक्त दिए जाने के बाद वह ठीक होने लगी थी लेकिन उसके बाद बार-बार बीमार पड़ने लगी। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि उसे पिछले महीने अमरावती ले जाया गया जहां वह बीमार रहने लगी। किसी और बीमारी का पता नहीं चल रहा था इसलिए एचआईवी जांच कराई गई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई।

उन्होंने कहा कि उसके माता पिता की जांच में एचआईवी की पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद डॉक्टरों को पता चला कि उसे अकोला में रक्त दिया गया था। अधिकारी ने कहा कि हर ब्लड बैंक को दान किए गए रक्त की एचआईवी समेत कई जांच करनी पड़ती है। हमें इसका पता लगाना होगा कि रक्त में एचआईवी संक्रमण का पता क्यों नहीं चला। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें