Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़3 Members of a family committed suicide at their residence at navi mumbai

पुलिस को बुलाकर मां और बहन के साथ कर ली खुदकुशी, आखिरी नोट से खुला मौत का राज

नवी मुंबई के वाशी में एक परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उन्होंने पैसे की तंगी से परेशान होकर जिंदगी समाप्त करने की बात कही है। पुलिस टीम परिवार...

Gaurav Kala हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 31 Oct 2021 05:16 PM
share Share

नवी मुंबई के वाशी में एक परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उन्होंने पैसे की तंगी से परेशान होकर जिंदगी समाप्त करने की बात कही है। पुलिस टीम परिवार के जिस शख्स के फोन पर मौके पर पहुंची, उसने अपनी मां और बहन के साथ आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उधर, घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। 

मुंबई पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह साढ़े सात बजे पुलिस कंट्रोल रूम में दिलीप कामवानी नाम के एक शख्स का फोन आया। जिसमें उसने बताया कि उसके परिवार ने जहर खा लिया है। आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटना वाशी इलाके के सेक्टर 4 में मौली भवन में हुई। कामवानी का परिवार मौली भवन में पहली मंजिल पर रहता था।

पुलिस ने मौके पर पाया कि मोहिनी कामवानी (86), उनका बेटा दिलीप कामवानी (67) और उसकी बहन कांता कामवानी (55) ने जहर खा लिया है। दिलीप कामवानी ने ही पुलिस को फोन किया था। तीनों अचेत अवस्था में पड़े थे। पुलिस टीम तीनों को एनएमएमसी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। 

मिड डे के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी मोहिनी कामवानी का अपने रिश्तेदारों से वित्तीय विवाद चल रहा है, जो अदालत में विचाराधीन है। कोर्ट से जल्दी न्याय को लेकर कामवानी परिवार कई दफे आजाद मैदान में भूख हड़ताल कर चुका है। 

वाशी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक रमेश चव्हाण ने कहा, "हमने इस मामले में एडीआर दायर किया है, उन्होंने वित्तीय बाधाओं का उल्लेख करते हुए सुसाइड नोट लिखा है।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें