Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Shocking and horrifying 3 killed 6 injured as truck crushes people sleeping on footpath in Pune

फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों को ट्रक ने कुचला, तीन की मौत; मरने वालों में दो बच्चे

  • महाराष्ट्र के पुणे में ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों को कुचल दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा छह लोग घायल भी हुए हैं।

Deepak पीटीआई, पुणेMon, 23 Dec 2024 08:58 AM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र के पुणे में ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों को कुचल दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा छह लोग घायल भी हुए हैं। बताया जाता है कि यह हादसा रविवार देर रात करीब 12.30 बजे हुई। घटना पुणे के वाघोली इलाके में हुई, जहां कई लोग फुटपाथ पर सो रहे थे। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि केसनंद फाटा इलाके में फुटपाथ पर कई लोग सो रहे थे। इनमें से ज्यादातर मजदूर थे। रात के वक्त ट्रक फुटपाथ पर चढ़ गया और हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं ड्राइवर नशे की हालत में तो नहीं था। उन्होंने कहाकि मामले में आगे की जांच की जा रही है।

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान वैभवी पवार (1), वैभव पवार (2) और विशाल पवार (22) के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए अन्य छह लोगों को सासून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें