Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Second case of suicide in two days on Atal Setu businessman committed suicide by jumping

अटल सेतु पर दो दिन में सुसाइड का दूसरा केस, अब बिजनेसमैन ने कूदकर दी जान

  • पुलिस ने शाह की गाड़ी की जांच के दौरान उसका आधार कार्ड पाया, जिससे उसकी पहचान हुई और परिवार को सूचित किया गया। शाह की पत्नी ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान थे और उनका इलाज चल रहा था।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 2 Oct 2024 08:24 PM
share Share

मुंबई के अटल सेतु से दो दिनों में दूसरी आत्महत्या का मामला सामने आया है। बुधवार सुबह 52 वर्षीय व्यवसायी फिलिप हितेश शाह ने समुद्र पुल से कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस के अनुसार, फिलिप हितेश शाह माटुंगा के निवासी थे और पिछले कुछ महीनों से अवसाद से ग्रस्त थे, जिस कारण संभवतः उन्होंने यह कदम उठाया।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अंजुम बगवान ने बताया, “सुबह 9 बजे हमें सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति ने नवी मुंबई की ओर जाने वाले मार्ग पर अपनी गाड़ी रोकी और समुद्र में कूद गया।” तुरंत ही रेस्क्यू टीम भेजी गई, जिसने शव को बरामद कर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शाह को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शाह की गाड़ी की जांच के दौरान उसका आधार कार्ड पाया, जिससे उसकी पहचान हुई और परिवार को सूचित किया गया। शाह की पत्नी ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान थे और उनका इलाज चल रहा था। पुलिस के मुताबिक, “उन्होंने सुबह 8 बजे अपने घर पर कहा कि वह एक समारोह में जा रहे हैं और कुछ समय में वापस आएंगे।” शाह के आत्महत्या के पीछे कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, और पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

दो दिन पहले, इसी पुल से 40 वर्षीय बैंक अधिकारी सुषांत चक्रवर्ती ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी। चक्रवर्ती एक केंद्रीय बैंक के उप प्रबंधक थे। उन्होंने अपनी एसयूवी को सेवरी के पास पुल पर खड़ा किया और समुद्र में कूद गए। चक्रवर्ती की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके पति बैंक के फोर्ट शाखा में काम कर रहे थे और भारी कार्य दबाव के कारण परेशान थे। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें