Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़scuffle between neighbours how became maratha vs non maratha cm fadnavis

अगरबत्ती जलाने पर पड़ोसियों में मारपीट, विधानसभा तक पहुंची लड़ाई ; CM को दनी पड़ी सफाई

  • कल्याण में दो पड़ोसियों के बीच मामूली बात से शुरू हुई लड़ाई विधानसभा तक पहुंच गई। यह मामला मराठा बनाम गैर मराठा का बन रहा था। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी विधानसभा में इसपर अपनी बात रखी।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 08:36 AM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में मराठी भाषी परिवार पर हमला करने के आरोपी महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारी ने शुक्रवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (एमटीडीसी) के कर्मचारी अखिलेश शुक्ला (48), उनकी पत्नी गीता (45) और अन्य के खिलाफ उनके पड़ोसी पर हमले के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह घटना 18 दिसंबर की है।

वरिष्ठ निरीक्षक अमरनाथ वाघमोड़े ने बताया कि अखिलेश शुक्ला ने खड़कपाड़ा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। लिस ने कहा, ‘हम अन्य आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं।’ इस बीच, आत्मसमर्पण करने से पहले शुक्ला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि पीड़ितों के परिवार के सदस्यों ने उनकी पत्नी की पिटाई की।

पुलिस ने शुक्ला और उनकी पत्नी गीता तथा अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), धारा 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और धारा 351 (3) (आपराधिक धमकी) समेत प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, यह हमला 18 दिसंबर की रात करीब पौने नौ बजे किया गया तथा आरोपी और पीड़ित कल्याण में इमारत की एक ही मंजिल पर रहते हैं। प्राथमिकी के अनुसार, पीड़ित ने शुक्ला को अपने एक पड़ोसी से अगरबत्ती जलाने को लेकर झगड़ते देखा। पीड़ित ने शुक्ला से शांति बनाए रखने और पूरे मराठी भाषी समुदाय को गाली न देने और अपमानित न करने को कहा। यह सुनते ही आरोपी दंपती भड़क गए और उन्होंने आठ से दस अन्य लोगों की मदद से पीड़ित और उसकी पत्नी की पिटाई कर दी।

देखते ही देखते यह मामला मराठी औऱ गैरमराठी का बन गया और विधानसभा में भी खूब उठाला गया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सदन में बताया था कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और अखिलेश शुक्ला को सस्पेंड कर दिया गया है। विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, मुंबई और महाराष्ट्र मराठी लोगों का कहा। अगर कोई उनके खिलाफ गलत व्यवहार करता है तो उसे सबक सिखाना ही होगा। हमारी राष्ट्रीय और प्रांतीय दोनों पहचान है।

शिवसेना यूबीटी के एमएलसी अनिल परब ने कहा कि बीजेपी सत्ता में है इसीलिए मराठियों के खिलाफ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है। कांग्रेस के एमएलसी बाई जगपत ने कहा, आखिर लोगों को यह सब करना की ताकत कहां से मिल रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें