महाराष्ट्र चुनाव में उतरे पूजा खेडकर के पिता, एफिडेविट में बता दिया खुद को तलाकशुदा
- पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है। उन्होंने नामांकन पत्र में खुद को तलाकशुदा बताया है।
विवादों में रहीं पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर एक बार फिर चर्चा में हैं। महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उन्होंने अहमदनगर दक्षिण क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है। उन्होंने अपने नामांकन पत्र में बताया है कि उनका तलाक हो गया है। वहीं 2024 लोकसभ चुनाव के दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी शादी मनोरमा खेडककर से हुई है।
लोकसभा चुनाव के दौरान नामांकन में दिलीप खेडकर ने मनोरमा खेडकर के साथ कई जॉइंट प्रॉपर्टी का भी ब्योरा दिया था। हालांकि इंडिया टुडे की रिपोर्ट में कहा गया है कि दिलीप खेडकर और मनोरमा खेडकर ने आपसी सहमति से 2009 में ही पुणे की फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका फाइल की थी। वहीं जून 2010 में ही कोर्ट ने तलाक का आदेश दे दिया था।
जानकारी के मुताबिक तलाक के बाद भी दोनों एक ही बंगले में रहते थे। यह बंगला मनोरमा खेडकर के नाम पर है। बता दें कि उनकी बेटी पूजा खेडकर को यूपीएससी ने एप्लिकेशन में गलत जानकारी देने के आरोपों में सस्पेंड कर दिया था। खेडकर ने कई बार दावा किया था कि उनकी पारिवारिक आय शून्य है क्योंकि माता और पिता का तलाक हो चुका है और वह मां के पास रहती हैं। वहीं लोकसभा के चुनाव में दिलीप खेडकर ने 40 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का ऐलान किया था।
पूजा खेडकर पर विवाद होने के बाद उनकी मां मनोरमा और दिलीप खेडकर पर भी केस दर्ज किया गया था। दिलीप खेडकर पर आरोप था कि पुणे कलेक्ट्रेट में ट्रेनिंग के दौरान दिलीप खेडकर कलेक्ट्रेट में पहुंचकर तहसीलदार और अन्य कर्मचारियों को धमकाते थे और कहते थे कि पूजा के लिए अलग केबिन होना चाहिए। इसके बाद दिलीप खेडकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी।
वहीं मनोरमा खेडकर पर आर्म्स ऐक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था। मनोरमा का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह पिस्तौल लहराती हुई नजर आ रही थीं। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुणे की अदालत ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था। दिलीप खेडकर महाराष्ट्र सरकार में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डायरेक्टर के पद से रिटायर हुए हैं और अब सियासत में किस्मत आजमा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।