सावरकर, बाल ठाकरे की तारीफ करके दिखाएं; राहुल गांधी को पीएम मोदी की महाराष्ट्र में चुनौती
- नासिक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर सावरकर का बार-बार अपमान करने का आरोप लगाया।
महाराष्ट्र में चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक चैलेंज दिया। उन्होंने हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर और शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की सार्वजनिक रूप से प्रशंसा करने की चुनौती दी। प्रधानमंत्री मोदी ने यह चुनौती महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के नेताओं को दी कि वे कांग्रेस से तारीफ करवाकर दिखाएं। MVA में कांग्रेस के अलावा, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) भी शामिल है।
नासिक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर सावरकर का बार-बार अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एमवीए के कुछ नेता राहुल गांधी से कह रहे हैं कि वे चुनाव तक सावरकर के खिलाफ बयानबाजी से बचें।
पीएम ने कहा, "कांग्रेस ने कभी मराठी भाषा को अभिजात भाषा का दर्जा नहीं मिलने दिया। कांग्रेस के लोग वीर सावरकर को गाली देते हैं। महाराष्ट्र की धरती पर आकर वीर सावरकर का अपमान करते हैं।"
उन्होंने कहा, "देश और महाराष्ट्र की राजनीति में बाला साहब ठाकरे का योगदान अतुलनीय है। लेकिन कांग्रेस नेताओं के मुंह से बाला साहब ठाकरे की प्रशंसा में एक शब्द नहीं निकलता है। मैं महाअघाड़ी में कांग्रेस के दोस्तों को ये चुनौती देता हूं... वो कांग्रेस के नेताओं से बाला साहब ठाकरे की, उनकी विचारधारा की प्रशंसा करवाकर दिखाएं।"
प्रधानमंत्री ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया कि उनकी पार्टी, जो बाल ठाकरे के हिंदुत्ववादी विचारों पर आधारित है और सावरकर को मराठा नायक मानती है, वह कांग्रेस के साथ कैसे गठबंधन कर सकती है, जो न तो सावरकर का सम्मान करती है और न ही बालासाहेब का। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, "आज 8 नवंबर है। मैंने चुनौती दी है। अब मैं दिन गिनूंगा। एमवीए के सहयोगी कांग्रेस नेताओं या उनके युवराज को सावरकर की प्रशंसा में 15 मिनट बोलने के लिए तैयार करें।" उन्होंने कहा कि सावरकर भाजपा के लिए एक प्रेरणा हैं, लेकिन महाराष्ट्र की कांग्रेस ने केवल उनका अपमान किया है।