Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़MVA announces five guarantees for maharashtra farmers debt free women will get three thousand per month election updates

किसानों की कर्ज माफी, महिलाओं को 3 हजार... महाराष्ट्र में चुनाव से पहले MVA ने दी पांच गारंटी

  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन एमवीए ने मतदाताओं के लिए गारंटी की घोषणा की। इसमें सत्ता में आने पर किसानों की कर्ज माफी, महिलाओं के लिए प्रति माह 3,000 रुपये और जाति आधारित जनगणना शामिल है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 6 Nov 2024 09:22 PM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए अब गिनती के दिन बचे हैं। आगामी 20 नवंबर को प्रदेश की सभी 288 सीटों के लिए मतदान होना है और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी। मुकाबला भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन दल महायुति का कांग्रेस, शरद पवार और उद्धव ठाकरे की पार्टी वाले एमवीए से है। इस बीच बुधवार को एमवीए ने महाराष्ट्र के लोगों के लिए पांच गारंटी की घोषणा की। इसमें सत्ता में आने पर किसानों की कर्ज माफी, महिलाओं के लिए प्रति माह 3,000 रुपये और जाति आधारित जनगणना की जाएगी।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन महाराष्ट्र विकास अघाड़ी ने मतदाताओं के लिए गारंटी की घोषणा की। इसमें एमवीए ने महाराष्ट्र में पहले से चल रही लड़की बहिन योजना के तहत महायुति सरकार द्वारा महिलाओं को दी जाने वाली नकद सहायता को दोगुना करने की घोषणा की है। महायुति सरकार में महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह की राशि दी जा रही है। एमवीए ने महिलाओं को हर महीने 3000 रुपए देने की घोषणा की है।

हालांकि, दो दिन पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सत्ता में आने पर इसे बढ़ाकर 2100 रुपये करने की घोषणा की थी। बुधवार को एमवीए ने ऐलान किया कि गरीब महिलाओं को इस योजना के तहत प्रति माह 3,000 रुपये दिए जाएंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एमवीए सहयोगियों की एक संयुक्त रैली में गारंटी की घोषणा की गई।

एमवीए की पांच गारंटी

एमवीए ने पांच गारंटियों में *महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 3,000 रुपये प्रति माह, महिलाओं और लड़कियों के लिए मुफ्त बस यात्रा भी दी जाएगी। महाराष्ट्र में जाति आधारित जनगणना होगी। जाति आधारित आरक्षण पर 50% की सीमा हटाने का प्रयास किया जाएगा। किसानों का 3 लाख रुपये तक का कर्ज माफ और नियमित कर्ज चुकाने वाले किसानों को 50000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। सभी प्रदेशवासियों को 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा, मुफ्त दवाएं और बेरोजगार युवाओं को 4000 रुपये प्रति माह की सहायता दी जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें