Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Mumbai Bus Driver Took Bags Jumped Out Of Broken Window After Deadly Crash Shows CCTV

मुंबई में एक्सिडेंट के बाद बैग लेकर खिड़की से कूदा और भागा ड्राइवर, CCTV ने खोले राज

  • कुछ यात्री डंडों को और हैंडल को कसकर पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, जबकि अन्य अपनी सीट से उठकर यह देखने की कोशिश कर रहे थे कि बस के आगे बढ़ने पर सड़क पर क्या हो रहा है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 10:24 AM
share Share
Follow Us on

मुंबई के कुर्ला क्षेत्र में सात लोगों को कुचलने वाली बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) की बस के सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि चालक संजय मोरे इस दुर्घटना के बाद बस के केबिन से दो बैग उठाकर टूटी खिड़की से बाहर कूद गया। बुधवार को सोशल मीडिया पर इस घटना से संबंधित 50 सेकंड से एक मिनट तक के चार-पांच वीडियो क्लिप वायरल हो गए। उन वीडियो में दिख रहा है कि कुर्ला (पश्चिम) की एक सड़क पर सोमवार रात इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) अनियंत्रित होकर कुछ वाहनों तथा पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार रहा था और यात्री घबराए हुए थे।

कुछ यात्री डंडों को और हैंडल को कसकर पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, जबकि अन्य अपनी सीट से उठकर यह देखने की कोशिश कर रहे थे कि बस के आगे बढ़ने पर सड़क पर क्या हो रहा है।

जैसे ही बस रुकी तो कई यात्री टूटी खिड़कियों से बाहर कूद पड़े। एक वीडियो क्लिप में नजर आ रहा है कि संजय मोरे दो काले बैग लेकर बस के केबिन से निकल रहा है और उसकी बाईं ओर की टूटी खिड़की से बाहर कूद रहा है। बस का परिचालक पीछे की तरफ के दरवाजे से नीचे उतरा।

नगर निगम द्वारा संचालित बेस्ट उपक्रम की ई-बस ने सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे कुर्ला (पश्चिम) में एसजी बर्वे मार्ग पर पैदल चल रहे यात्रियों तथा वाहनों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 42 अन्य घायल हो गए थे। बस चालक को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है और 21 दिसंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

अब तक सामने आए विवरण के अनुसार, मोरे को ई-वाहन चलाने का कोई अनुभव नहीं था और उसने ईवी चलाने के लिए केवल 10 दिन का प्रशिक्षण लिया था।

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) और बेस्ट के शीर्ष अधिकारियों ने सरकारी एजेंसियों को लीज पर बसें उपलब्ध कराने वाले निजी ‘ऑपरेटर’ के साथ बुधवार को बैठक की। अधिकारियों ने चालकों के प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करने और सुरक्षा के अतिरिक्त कदम उठाने की बात कही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें