Notification Icon
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़midday meal doctors appeal to Maharashtra government to ban sugary items

मिड डे मील में बदलाव की मांग, डॉक्टरों ने सरकार को लिखा पत्र; आखिर किस बात से हैं परेशान

  • पत्र में लिखा गया, ‘सामान्य दिशा-निर्देश में कहा गया है कि कक्षा 1-5 तक के विद्यार्थियों के भोजन में 25 ग्राम चीनी और कक्षा 6-8 तक के विद्यार्थियों के भोजन में 45 ग्राम चीनी मिलाई जाएगी।’

Niteesh Kumar भाषाMon, 19 Aug 2024 10:56 AM
share Share

बाल रोग विशेषज्ञों के एक समूह ने स्कूलों में मध्याह्न भोजन को लेकर महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखा है। इसमें मांग की गई है कि चीनी युक्त खाद्य पदार्थ देना बंद कर दिया जाए। माहा एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स ने राज्य के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया कि ऐसे खाद्य पदार्थों के सेवन से बच्चे मधुमेह और मोटापे का शिकार हो सकते हैं। पत्र में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (पूर्व में मध्याह्न भोजन योजना) के तहत बच्चों को सप्ताह में 4 बार चावल की खीर परोसने के सरकार के सामान्य दिशा-निर्देश का हवाला दिया गया है।

पत्र में लिखा गया, ‘सामान्य दिशा-निर्देश में कहा गया है कि कक्षा 1-5 तक के विद्यार्थियों के भोजन में 25 ग्राम चीनी और कक्षा 6-8 तक के विद्यार्थियों के भोजन में 45 ग्राम चीनी मिलाई जाएगी।’ माहा शिशु रोग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रामगोपाल चेजारा ने बताया, ‘हमें प्रतिदिन 25 ग्राम चीनी की जरूरत होती है। चीनी 2 प्रकार की होती है। एक मिलाई गई चीनी होती और दूसरी खाद्य पदार्थों में प्राकृतिक रूप से मौजूद होती है। छात्र दिनभर अन्य खाद्य पदार्थ खाते रहते हैं, जिससे उनकी चीनी की मात्रा बढ़ जाती है।’

‘मधुमेह और मोटापे के शिकार हो सकते हैं बच्चे’ 

डॉ. रामगोपाल चेजारा ने कहा, ‘इन भोजन में 25 ग्राम और 45 ग्राम चीनी मिलाने से बच्चे मधुमेह और मोटापे के शिकार हो सकते हैं। हमारी टीमें स्कूलों का दौरा कर चुकी हैं। हमने सरकार से अपील की है कि वह ऐसे मीठे खाद्य पदार्थ देना बंद करें।’ शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे ने भी इस सरकारी दिशा-निर्देशों को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राज्य सरकार सोचती है कि भावी पीढ़ी अतिरिक्त चीनी को पचाने वाली फैक्ट्री है। विधान परिषद में विपक्ष के नेता दानवे ने कहा कि केंद्र सरकार एथेनॉल उत्पादन पर प्रतिबंध लगा रही है, जबकि दूसरी ओर स्कूली बच्चों को अतिरिक्त चीनी दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें