औरंगाबाद में ओवैसी को मुस्लिमों का समर्थन, क्षेत्र की दो सीटों पर मैदान में AIMIM
- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए औरंगाबाद क्षेत्र में मुस्लिमों का समर्थन ओवैसी की पार्टी को मिल रहा है। राज्य में 288 सदस्यीय विधानसभा की जिन 16 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ रही है, उनमें से दो सीटें उस क्षेत्र में आती हैं, जिसे अब आधिकारिक तौर पर छत्रपति संभाजी नगर नाम दिया गया है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए औरंगाबाद क्षेत्र में मुस्लिमों का समर्थन ओवैसी की पार्टी को मिल रहा है। राज्य में 288 सदस्यीय विधानसभा की जिन 16 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ रही है, उनमें से दो सीटें उस क्षेत्र में आती हैं, जिसे अब आधिकारिक तौर पर छत्रपति संभाजी नगर नाम दिया गया है।
पार्टी के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील औरंगाबाद पूर्व से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि औरंगाबाद मध्य से इसके उम्मीदवार नासिर सिद्दीकी हैं। न्यूज एजेंसी भाषा ने जमीनी स्तर पर लोगों से बातचीत की तो लोगों का रुझान औवेसी की पार्टी की तरफ झुका नजर आया। ऑटो चालक जमीर शेख (50) महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) को सत्ता में देखना चाहते है, लेकिन जब बात उनके अपने निर्वाचन क्षेत्र औरंगाबाद पूर्व की आती है तो वो यहां असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम को जीत दिलाना चाहते हैं।
पार्टी के जिला अध्यक्ष और बिल्डर समीर साजिद ने मुस्लिमों के वोट के विभाजन के बारे में पूछे गए सवालों को नकार दिया। मुस्लिम वोटों की चर्चा इस क्षेत्र में इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि लोकसभा में इनके एकजुट होने से ही महाविकास अद्याड़ी को बड़ी जीत हासिल करने में मदद मिली थी। साजिद ने कहा कि हमारी पार्टी ने हरियाणा में तो चुनाव नहीं लड़ा तो क्या वहां कांग्रेस जीत गई ? उन्होंने कहा कि AIMIM 2019 में 52 सीटों पर मैदान में थी, जबकि इस चुनाव में केवल 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की राजनीति उबाल पर है। सभी पार्टियां अपने-अपने स्टार प्रचारकों के साथ मैदान में उतरी हुई हैं। भाजपा नीत महायुति में जहां एनसीपी अजीत गुट और शिवसेना शिंदे गुट शामिल है तो वहीं कांग्रेस नीत महा विकास अद्याड़ी में शिवसेना उद्धव गुट और एनसीपी अजीत गुट शामिल है। विधानसभा के चुनाव 20 नवंबर को होंगे, जबकि 23 नबंवर को यह तय हो जाएगा कि प्रदेश की जनता ने किसके हाथों में अगले पांच साल के लिए अपना नेतृत्व सौंपा है।