मुस्लिमों के खिलाफ नहीं; महाराष्ट्र में वोटिंग के बीच सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर बोले गडकरी
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हम सभी भारतीय हैं, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं। यह नारा कोई सांप्रदायिक विचार नहीं है और यह मुस्लिमों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा दिया, जिसके बाद देशभर में इस पर चर्चा होने लगी। अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे एकता का प्रतीक बताया है, नाकि विभाजन का। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुई हिंसा के बाद योगी आदित्यनाथ ने बंटेंगे तो कटेंगे का नारा दिया था। कई बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी इसका समय-समय पर जिक्र कर चुके हैं। वहीं, विपक्ष नारे पर जमकर विरोध जता रहा है।
‘नारा मुस्लिमों के खिलाफ नहीं’
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ‘एनडीटीवी’ से कहा, ''यह नारा बीजेपी के संप्रदाय, धर्म या भाषा से ऊपर उठने के संकल्प को दिखाता है। हम सभी भारतीय हैं, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं। यह (नारा) कोई सांप्रदायिक विचार नहीं है और यह मुस्लिमों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है।'' सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे नारे के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक हैं तो सेफ हैं' का नारा दिया है। इस नारे को पिछले दिनों राहुल गांधी ने मुंबई के धारावी में गौतम अडानी के प्रोजेक्ट से जोड़ दिया।
'संविधान पर कांग्रेस ने झूठ फैलाया'
महाराष्ट्र में चल रहे विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बीच गडकरी ने कांग्रेस की आलोचना की और दावा किया कि लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्षी पार्टी ने झूठा नैरेटिव फैलाया। इससे पहले भी बीजेपी के कई नेता कांग्रेस और विपक्ष पर आरोप लगा चुके हैं कि उसने आम चुनाव के समय संविधान के मुद्दे पर झूठ फैलाया था। गडकरी ने कहा, ''यदि किसी ने संविधान के साथ छेड़छाड़ की है तो वह कांग्रेस है। आपातकाल के दौरान, इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा इंदिरा गांधी के चुनाव को अमान्य करार दिए जाने के बाद, संविधान में बेरहमी से संशोधन किया गया।"
सुबह सात बजे से ही मतदान जारी
बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर बुधवार सुबह से ही वोटिंग चल रही है। 23 नवंबर को महाराष्ट्र समेत अन्य जगह हुए चुनावों के नतीजे आएंगे। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए दोपहर एक बजे तक 32.18 प्रतिशत मतदान हुआ है। निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है और महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन को सत्ता में वापसी की उम्मीद है। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा।