Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Palghar man Anees Shaikh arrested for raping 16 year old girl

बदलापुर एनकाउंटर के बीच महाराष्ट्र में फिर हैवानियत; नाबालिग से गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार

  • यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब महाराष्ट्र के बदलापुर रेप केस के आरोपी का एक दिन पहले ही एनकाउंटर हुआ। स्कूल में 2 बच्चियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी की पुलिस की जवाबी गोलीबारी में मौत हो गई।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 04:01 PM
share Share

महाराष्ट्र में पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में गैंगरेप का मामला सामने आया है। 16 वर्षीय लड़की से हैवानियत के आरोप में अनीस शेख नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले के दूसरे आरोपी की पहचान जियान के तौर पर हुई, जिसकी तलाश अभी जारी है। बताया जा रहा है कि उसने घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग की और उसके साथ बलात्कार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ POCSO समेत दूसरी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। अचोले पुलिस स्टेशन की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब महाराष्ट्र के बदलापुर रेप केस के आरोपी का एक दिन पहले ही एनकाउंटर हुआ। स्कूल में 2 बच्चियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी की पुलिस की जवाबी गोलीबारी में मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि आरोपी अक्षय शिंदे को उसकी पूर्व पत्नी की ओर से दर्ज एक अन्य मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को तलोजा जेल से बदलापुर ले जाया जा रहा था, तभी उसने पुलिसकर्मियों में से एक की रिवॉल्वर छीन ली और गोली चला दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि घटना के बाद उसे कालवा स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां चोटों के चलते उसने दम तोड़ दिया।

बदलापुर रेप केस के लेकर भड़का था लोगों का गुस्सा

ठाणे जिले के स्कूल के शौचालय में शिंदे की ओर से 3 बच्चियों का यौन उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगा था। इसकके बाद सड़कों और स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। स्कूल ने 1 अगस्त को अपने शौचालयों की सफाई के लिए 23 वर्षीय अक्षय शिंदे को कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नियुक्त किया था। 12 अगस्त को दोनों बच्चियों के साथ कथित तौर यौन उत्पीड़न किया गया। आरोपी को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। बंबई हाई कोर्ट ने 3 सितंबर को पुलिस से कहा था कि वह एक मजबूत मामला बनाए और जनता के दबाव में जल्दबाजी में आरोप पत्र दाखिल न करे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें