Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Liquor smuggler kicked motorcycle police chasing him constable died

शराब तस्कर ने पीछा कर रहे पुलिसकर्मी की बाइक को मारी लात, कांस्टेबल की मौत

  • शिवांकर को देखते ही पुलिस के दोनों कर्मियों ने अपने दोपहिया वाहन से उसका पीछा किया। बाइक पर सवार होकर भाग रहे शिवांकर ने उसका पीछा करते समय दोनों कांस्टेबलों की मोटरसाइकिल को लात मार दी।

Niteesh Kumar भाषाMon, 24 March 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
शराब तस्कर ने पीछा कर रहे पुलिसकर्मी की बाइक को मारी लात, कांस्टेबल की मौत

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में रविवार को शराब तस्कर ने पुलिस कांस्टेबल की बाइक पर लात मार दी। इस हादसे में कांस्टेबल की मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना अंदेरा थाने के अंतर्गत चिखली तालुका के शेलगांव अटोल के पास हुई और मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल भागवत गिरी और राम अंधाले गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि संजय शिवनकर नाम का विक्रेता शराब की पेटी लेकर शेलगांव अटोल की ओर आ रहा है।

ये भी पढ़ें:रिया के वकील ने अब खोला 8 जून 2020 वाला राज, बोले- एक्ट्रेस ने उस दिन देखा…
ये भी पढ़ें:बस चलाते समय मोबाइल फोन पर क्रिकेट मैच देख रहा था ड्राइवर, अब चली गई नौकरी

शिवांकर को देखते ही पुलिस के दोनों कर्मियों ने अपने दोपहिया वाहन से उसका पीछा किया। बाइक पर सवार होकर भाग रहे शिवांकर ने उसका पीछा करते समय दोनों कांस्टेबलों की मोटरसाइकिल को लात मार दी। अधिकारी ने बताया कि दोपहिया वाहन चला रहे गिरी का उसपर से नियंत्रण खो जाने के कारण मोटरसाइकिल पेड़ से जा टकराई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंधाले भी घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने शिवांकर को गिरफ्तार कर लिया, जिसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और मोटर वाहन अधिनियम के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

गर्भवती नाबालिग लड़की के साथ पाए जाने पर व्यक्ति गिरफ्तार

दूसरी ओर, दिल्ली के 21 वर्षीय एक व्यक्ति को मुंबई पुलिस ने गर्भवती नाबालिग लड़की के साथ पाए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि ताड़देव में नाकाबंदी कर रही पुलिस ने दोनों को देखा था। उन्होंने बताया, ‘हमें पता चला कि 16 साल की लड़की गर्भवती है। हमने उससे पूछताछ की तो पता चला कि दिल्ली में 21 साल के एक व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार किया था। वह उसे गर्भवती होने के बाद मुंबई ले आया था। इसके बाद हमने उस व्यक्ति को भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है।’ अधिकारी ने बताया कि लड़की के साथ दिल्ली में बलात्कार हुआ था, इसलिए दिल्ली पुलिस को यह मामला सौंप दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें