Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Jharkhand election result Jalebis being prepared at BJP headquarters in Delhi

भाजपा मुख्यालय में छन रही जलेबी, नतीजों से पहले मुंह मीठा करने की तैयारी; वीडियो

  • न्यूज एजेंसी एएनआई ने वीडियो फुटेज जारी किया है जिसमें भगवा पगड़ी बांधे एक शख्स गरमा-गरम जलेबियां छान रहा है। इससे साफ है कि बीजेपी को दोनों ही राज्यों में जीत का पूरा भरोसा है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 08:32 AM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो गई है। थोड़ी देर में रुझान भी आने लगेंगे। हालांकि, इससे पहले ही दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में जलेबियां बनाई जा रही हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने वीडियो फुटेज जारी किया है जिसमें भगवा पगड़ी बांधे एक शख्स गरमा-गरम जलेबियां छान रहा है। इससे साफ है कि बीजेपी को दोनों ही राज्यों में जीत का पूरा भरोसा है। वोटिंग खत्म होने के बाद जो एग्जिट पोल आए उनसे भी भाजपा और उसके सहयोगी दलों का हौसला बढ़ा हुआ है। हालांकि, अगले कुछ ही घंटे में अंतिम चुनावी नतीजे हमारे सामने होंगे।

चुनावी नतीजों से पहले राजनेताओं की बयानबाजी भी जारी है। दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार संजय निरुपम ने कहा, 'आज मतगणना का दिन है। हमारे और पूरे महाराष्ट्र के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण दिन है। आज हमेशा की तरह मैं सिद्धिविनायक भगवान के चरणों में प्रार्थना करने आया हूं। पूरे महाराष्ट्र में महायुति की सरकार वापस आए, मैंने ऐसा आशीर्वाद मांगा है। महायुति की सरकार लाना इसलिए जरूरी है ताकि 2.5 सालों से महाराष्ट्र में जो विकास का कार्य और कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं उन्हें जारी रखा जाए और यहां के लोग खुशहाल रहें।' महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री चेहरे पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महायुति का ही बनेगा ये तय है। महायुति की सरकार आएगी ये भी तय है।

ये भी पढ़ें:Live: बारामती सीट से पीछे चल रहे अजित पवार, झारखंड में कांटे की टक्कर

शाइना एनसी बोलीं- हम हैट्रिक लगाने जा रहे

मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने मतगणना पर कहा, 'एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने जिस तरह से इन 2.5 सालों में काम किया है, उससे एक बात साफ है कि लोगों ने उनके काम के आधार पर वोट दिया है। यह इतिहास बन जाएगा क्योंकि आज हैट्रिक लगेगी।' वहीं, शिवसेना अंधेरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार मुर्जी पटेल ने सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया और प्रार्थना की। उन्होंने कहा, 'अंधेरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में हम 20, 000 के ऊपर मतों से जीतने जा रहे हैं क्योंकि पिछले 10 साल में अंधेरी की जनता त्रस्त हुई। यहां कुछ काम नहीं हुआ। हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े और परिणाम हमारे पक्ष में होगा।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें