Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra government new policy car buyers to have access to parking space before purchase

'पहले पार्किंग, फिर कार', ट्रैफिक कंट्रोल के लिए नई पॉलिसी ला रही महाराष्ट्र सरकार

  • मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबई में ट्रैफिक को कम करने की सरकार की रणनीति का यह हिस्सा है। उन्होंने कहा, 'हमने शहर में कई सार्वजनिक पार्किंग सुविधाएं मुहैया कराई हैं, जिन तक अब ऐप के जरिए भी पहुंचा जा सकता है।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 07:09 AM
share Share
Follow Us on
'पहले पार्किंग, फिर कार', ट्रैफिक कंट्रोल के लिए नई पॉलिसी ला रही महाराष्ट्र सरकार

महाराष्ट्र सरकार गाड़ियों की पार्किंग की समस्या को देखते हुए नई पॉलिसी पर विचार कर रही है। इसके तहत, कार खरीदारों को वाहन लेने से पहले पार्किंग स्पेस की जानकारी देना जरूरी होगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुंबई में ट्रैफिक को कम करने की सरकार की रणनीति का यह हिस्सा है। उन्होंने कहा, 'हमने शहर में कई सार्वजनिक पार्किंग सुविधाएं मुहैया कराई हैं, जिन तक अब ऐप के जरिए भी पहुंचा जा सकता है।' इस नीति का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कार मालिकों के पास पार्किंग एरिया हो। चाहे वे नगर निगम से इसे खरीद रहे हों या फिर किराए पर ले रहे हों क्योंकि अंधाधुंध पार्किंग यातायात समस्याओं का बड़ा कारण है।

ये भी पढ़ें:अब एकनाथ के घर प्रदर्शन, फडणवीस सरकार के फैसले पर बढ़ रहा शिवसैनिकों का गुस्सा
ये भी पढ़ें:फडणवीस ने पलट दिए एकनाथ के कौन से तीन फैसले, जिससे बिगड़े रिश्ते; इनसाइड स्टोरी

सीएम फडणवीस ने कहा कि इस नीति को जल्द लागू किया जा सकता है। हालांकि, उन्होंने पब्लिक पार्किंग या निजी भवनों में पार्किंग उपलब्धता सुनिश्चित करने की योजना के बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं दी। राज्य सरकार का लक्ष्य सड़कों पर पार्किंग में कमी लाना है और उन्हें पार्किंग की सुविधा देकर इस समस्या को खत्म करना है। सीएनबीसी को दिए इंटरव्यू में मुख्यमंत्री फडणवीस ने कानून और व्यवस्था के मुद्दों पर विपक्षी दलों की आलोचना को नकार दिया। उन्होंने कहा कि मुंबई भारत का सबसे सुरक्षित शहर है। यहां खासकर एक्टर सैफ अली खान पर बांद्रा में उनके आवास पर हमले वाली घटना का जिक्र हो रहा था।

फडणवीस ने राज्य को बताया 'मैग्नेटिक महाराष्ट्र'

विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक में 15 लाख करोड़ रुपये का निवेश और 15 लाख संभावित रोजगार महाराष्ट्र को मिला है। इसे लेकर फडणवीस ने कहा कि वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने वाला सबसे प्रमुख कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति वैश्विक समुदाय का भरोसा और उनकी सरकार को मिला निर्णायक जनादेश है। फडणवीस ने अपने राज्य को 'मैग्नेटिक महाराष्ट्र' और देश की औद्योगिक महाशक्ति के रूप में पेश किया। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना ​​है कि महाराष्ट्र में हमें मिले निर्णायक जनादेश ने निवेशकों का विश्वास बढ़ाया है। निवेशकों ने हमारी पिछली सरकार के प्रदर्शन को देखते हुए भी हम पर भरोसा जताया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमें भारी जनादेश मिलने के बाद उनका आत्मविश्वास और भी बढ़ गया है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें