Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra five workers died when Sand fell from truck on the shed of workers sleeping in Jalna

रात में सो रहे मजदूरों के शेड पर ट्रक से गिराई रेत, नाबालिग समेत 5 की मौत

  • पुलिस अधिकारी ने बताया कि मलबे से एक लड़की और एक महिला को बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और ड्राइवर का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

Niteesh Kumar भाषाSat, 22 Feb 2025 01:21 PM
share Share
Follow Us on
रात में सो रहे मजदूरों के शेड पर ट्रक से गिराई रेत, नाबालिग समेत 5 की मौत

महाराष्ट्र के जालना में शनिवार को एक निर्माण स्थल के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां पर बने श्रमिकों के अस्थायी शेड पर ट्रक से गिराई गई रेत के कारण उसमें सो रहे 5 मजदूरों की दबकर मौत हो गई, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जाफराबाद तहसील के पासोडी-चंदोल में पुल परियोजना स्थल पर तड़के हुई। उन्होंने बताया कि मजदूर निर्माण स्थल पर बने एक अस्थायी शेड में सो रहे थे कि तभी चालक रेत से भरा टिपर ट्रक लेकर वहां पहुंचा। उसने अनजाने में वहीं शेड पर ही पूरी रेत गिरा दी जिससे मजदूर उसके नीचे दब गए।

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना के लाभार्थियों को झटका, काटे जाएंगे 9 लाख नाम
ये भी पढ़ें:राखी ने महाराष्ट्र साइबर सेल के समन पर जारी किया वीडियो, कहा- पहले रेप के…

सूत्रों के अनुसार, रेत के भार से शेड ढह गया जिसके बाद ट्रक चालक घटनास्थल से भाग गया। अधिकारी ने बताया कि मलबे से एक लड़की और एक महिला को बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और ड्राइवर का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। मृतकों की पहचान सिल्लोड तहसील के गोलेगांव निवासी गणेश धनवाई (60) और उनके बेटे भूषण धनवाई (16), जाफराबाद तहसील के पद्मावती निवासी सुनील सपकाल (20) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि अन्य 2 पीड़ितों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

जालना में बस ने 2 लोगों को रौंदा, मौत

दूसरी ओर, जालना जिले के अंबड में शुक्रवार को एमएसआरटीसी बस से हुए हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा, जिससे उसने अंबड स्टैंड पर खड़े यात्रियों को कुचल दिया। अधिकारी ने बताया, ‘दुर्घटना में मुरलीधर काले (60) और खलीलुल्लाह शेख (70) की मौत हो गई जबकि तीन घायलों का ग्रामीण अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि दुर्घटना यांत्रिक खामी के कारण हुई है या फिर मानवीय भूल के कारण हुई।’

अगला लेखऐप पर पढ़ें