Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRakhi Sawant Replies Maharashtra Cyber Police India s Got Latent Controversy says pehle rape case solve karo

राखी सावंत ने महाराष्ट्र साइबर सेल के समन पर जारी किया वीडियो, कहा- पहले रेप के...

  • इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद में महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने राखी सावंत को समन भेजा है। अब इस समन का जवाब राखी सावंत ने एक वीडियो जारी करके दिया है। वीडियो पर लोगों का कहना है कि पहली बार राखी सावंत ठीक बोल रही हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
राखी सावंत ने महाराष्ट्र साइबर सेल के समन पर जारी किया वीडियो, कहा- पहले रेप के...

राखी सावंत सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती हैं। अब राखी सावंत ने इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद में मिले समन को लेकर वीडियो जारी कर जवाब दिया है। राखी सावंत ने वीडियो में कहा कि मुझे समन भेजने कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें कहा मैं एक आर्टिस्ट हूं, मुझे पैसे देकर इंटरव्यू में बुलाया गया था। मैंने इंटरव्यू दिया। मैंने किसीको गालियां नहीं दीं। राखी सावंत के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी रिएक्ट किया है।

राखी सावंत ने वीडियो जारी कर दिया समन का जवाब

राखी सावंत का ये वीडियो Viral Bhayani ने पोस्ट किया है। इस वीडियो में राखी सावंत कहती नजर आ रही हैं, "मुझे समन भेजने का मतलब नहीं है दोस्तों। आप मेरेको वीडियो कॉल करिए, मैं आपके सारे सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हूं। मैं एक आर्टिस्ट हूं, मुझे पैसे देकर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। मैंने इंटरव्यू दिया, किसीको गालियां नहीं दीं। तो मेरेको समन भेजने का मतलब क्या है?"

 

राखी बोलीं- पहले पेंडिंग रेप केस सॉल्व करो

उन्होंने आगे कहा, "पहले रेप के लंबित मामले सॉल्व करो। मैं तो भिखारन हूं, मेरे पास एक रुपया भी नहीं है कि आपको दे सकूं। मैं दुबई में रहती हूं, मेरे पास तो काम नहीं है। हर दिन लड़कियों के साथ बलात्कार हो रहा है, उनके परिवारों के लिए कुछ करो। उनके गुनहगारों को पहले सजा दो। हमने तो कोई गुनाह नहीं किया, हम तो व्हाइट कॉलर हैं।"

राखी के वीडियो पर क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स

राखी सावंत के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा- ये सही बोल रही हैं। अपना टाइम इस पर क्यों वेस्ट करना जब असली समस्याओं पर बात करने की जरूरत है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- पता नहीं क्यों, लेकिन मुझे लगता है इस बार राखी सावंत ठीक बोल रही हैं। एक तीसरे यूजर ने लिखा- मुझे लगता है पहली बार राखी सावंत कुछ ठीक बोल रही हैं।

 

ये भी पढ़ें:रणवीर इलाहाबादिया के समर्थन में उतरी थीं, राखी सावंत को भी पुलिस का समन
ये भी पढ़ें:राखी सावंत ने किया रणवीर को सपोर्ट, मां-बाप संग सेक्स वाली बात पर सुनिए क्या कहा

बता दें, राखी सावंत इंडियाज गॉट लैटेंट के एक एपिसोड में गेस्ट बनकर पहुंची थीं। इस विवाद में उनका बयान दर्ज करने के लिए महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने 27 फरवरी को उन्हें बुलाया है। इसी समन के लिए राखी सावंत ने ये वीडियो जारी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें