Exit Poll में सच हुई अजित पवार की भविष्यवाणी, इतनी सीटें जीत रही महायुति की तिकड़ी
- Maharashtra Exit Poll: मैट्रीज के आंकड़े बता रहे हैं कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तिकड़ी 170 सीटें तक जीत सकती है। खास बात है कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी 175 सीटों के आसपास सीटें जीतने की भविष्यवाणी की थी।
Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र विधानसभा में मतदान का दौर खत्म हो चुका और अब Exit Poll आने लगे हैं। शुरुआती आंकड़े महायुति को खुशखबरी सुनाते नजर आ रहे हैं। मैट्रीज के आंकड़े बता रहे हैं कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तिकड़ी 170 सीटें तक जीत सकती है। खास बात है कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी 175 सीटों के आसपास सीटें जीतने की भविष्यवाणी की थी।
मैट्रीज के Exit Poll के अनुसार, राज्य की 288 सीटों में से महायुति 150 से 170 सीटें जीतती नजर आ रही है। वहीं, विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी 110 से 130 सीटें अपने नाम कर सकती है। MVA में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना यूबीटी, शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी एसपी और कांग्रेस शामिल है।
मैट्रीज एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा 89 से 101, शिवसेना 37 से 45 और एनसीपी 17 से 26 सीटें जीत सकती है। वहीं, कांग्रेस 39 से 47, शिवसेना यूबीटी 21 से 29 और एनसीपी एसपी 35 से 43 सीटें जीत सकती है।
एनसीपी चीफ और डिप्टी सीएम अजित पवार ने द वीक के साथ साक्षात्कार में दावा किया था कि सत्तारूढ़ गठबंधन 175 सीटों के आसपास जीत सकता है। 288 सीटों वाले महाराष्ट्र में बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है। 2019 में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन तब शिवसेना ने साथ छुड़ाकर कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बना ली थी। 2022 में शिवसेना में टूट के बाद एमवीए सरकार गिर गई थी।