Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Election Result Most MVA bigwigs trailing Ajit Pawar Chandrakant Patil Mahayuti ahead

MVA को तगड़ा झटका; कई दिग्गज चल रहे पीछे; महायुति के अजित पवार-चंद्रकांत पाटिल आगे

  • Maharashtra Election Result: बारामती में एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने अपनी भतीजे युगेंद्र पर बढ़त और मजबूत कर ली है। कराड दक्षिण में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण पीछे चल रहे हैं।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 12:01 PM
share Share
Follow Us on

Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में सत्ताधारी महायुति गठबंधन बड़ी जीत की ओर से बढ़ता नजर आ रहा है। वहीं, पश्चिमी महाराष्ट्र से महा विकास अघाड़ी (MVA) के ज्यादातर दिग्गज पीछे चल रहे हैं। एनसीपी (शरद गुट) प्रमुख शरद पवार के दोनों पोते रोहित और युगेंद्र क्रमशः कर्जत जामखेड़ और बारामती में पिछड़ गए हैं। एनसीपी (शरद गुट) के उम्मीदवार देवदत्त निकम को भी झटका लगा है। वह अजित पवार की एनसीपी के कैंडिडेट दिलीप वलसे पाटिल से पीछे चल रहे हैं। इससे संकेत मिलता है कि ज्यादातर सीटों पर जहां शरद पवार ने प्रचार किया और मतदाताओं से विपक्षियों हराने की अपील की, वो प्रयास काम नहीं आया।

ये भी पढ़ें:Live: महाराष्ट्र में बड़ी जीत की ओर महायुति, झारखंड में हो रही हेमंत की वापसी

बारामती में एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने अपनी भतीजे युगेंद्र पर बढ़त और मजबूत कर ली है। कराड दक्षिण में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण पीछे चल रहे हैं। जाट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवार गोपीचंद पडलकर ने भी कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सावंत पर बढ़त बनाई हुई है। कोथरुड में बीजेपी के कैंडिडेट चंद्रकांत पाटिल शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार से आगे हैं। अगर पुणे जिले की 21 सीटों पर नजर डालें तो इनमें से महायुति के उम्मीदवार 18 पर आगे चल रहे हैं। इस तरह मौजूदा विधानसभा चुनाव में एमवीए गठबंधन को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। उसके दिग्गज नेता भी हार का सामना करते नजर आ रहे हैं।

288 सीटों में से 215 पर महायुति गठबंधन आगे

चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, महायुति राज्य की 288 सीटों में से 215 सीटों पर आगे चल रही है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और नागपुर दक्षिण-पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र फडणवीस अपने निर्वाचन क्षेत्र में 12,329 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'महाराष्ट्र के परिणाम हमारे विपरीत गए हैं और हम शायद महाराष्ट्र में और अच्छा कर सकते थे। लेकिन इस बात की खुशी है कि झारखंड में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है और हम झारखंड में अपनी सरकार रिपीट करने जा रहे हैं।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें