जो ज्यादा सीट लाए, वो ही CM का असली हकदार; महाराष्ट्र में 'प्रचंड' जीत पर भाजपा विधायक ने उठाई मांग
- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ रहे हैं। महायुति प्रचंड जीत की ओर आगे बढ़ रहा है। भाजपा, शिंदे और अजित पवार खेमें खुशी की लहर है। जबकि महा विकास अघाड़ी में मायूसी छा गई है।
Maharashtra election result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ रहे हैं और भाजपा गठबंधन वाला महायुति प्रचंड जीत की ओर आगे बढ़ रहा है। ताजा रुझानों के मुताबिक, महाराष्ट्र में महायुति 288 सीटों में 217 सीट पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस गठबंधन वाला महा विकास अघाड़ी 56 सीट पर आगे चल रहा है। महायुति में भाजपा अकेले 128 सीट पर आगे है। महाराष्ट्र में चौंकाने वाले इन परिणामों के बीच राज्य में मुख्यमंत्री कौन होगा? इसे लेकर हलचल तेज है। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं। भाजपा विधायक प्रवीण दरेकर ने मांग की फडणवीस को ही सीएम बनाया जाना चाहिए। उन्होंने आलाकमान से मांग की कि महायुति में जिस दल को सबसे ज्यादा सीटों पर जीत मिलेंगी, उस दल में से ही सीएम पद मिलना चाहिए।
महाराष्ट्र में बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे महायुति में अब सीएम को लेकर चर्चा तेज हो गई है। भाजपा विधायक प्रवीण दरेकर ने मांग उठाई है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को राज्य का अगला मुख्यमंत्री नियुक्त किया जाए। उन्होंने तर्क दिया कि विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में महायुति भाजपा के नेतृत्व में जीत की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि गठबंधन में जो पार्टी सबसे ज्यादा सीटें हासिल करेगी, सीएम पद भी उसी दल से होना चाहिए।
पत्रकारों से बात करते हुए दरेकर ने कहा, ''मौजूदा रुझानों के आधार पर मेरा मानना है कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी होगी और देवेंद्र फड़णवीस को मुख्यमंत्री बनना चाहिए। चुनाव भी उनके नेतृत्व में लड़ा गया था। चुनाव आयोग द्वारा वोटों की गिनती के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए तैयार है और 288 विधानसभा सीटों में से 218 सीटों पर आगे है। विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) मतगणना में लड़खड़ाती दिख रही है। उसके उम्मीदवार सिर्फ 56 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
कौन सा दल कितनी सीट पर आगे
ईसीआई के आंकड़ों के मुताबिक, महायुति में भाजपा के उम्मीदवार 128 सीटों पर, शिवसेना 55 सीटों पर और एनसीपी 35 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, इंडिया गठबंधन में कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे-यूबीटी) 19-19 सीटों पर तथा शरद पवार की पार्टी 12 सीटों पर आगे है।