Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Election Nana Patole uses dog jibe against BJP leaders reaction

'कोई EC को गाली दे रहा तो कोई कुछ बोल रहा', नाना पटोले की 'कुत्ते' वाली टिप्पणी पर भड़की भाजपा

  • भाजपा नेता किरीट सोमैया ने पटोले के बयान को लेकर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ये टिप्पणियां साबित करती हैं कि महा विकास अघाड़ी गठबंधन पूरी तरह से निराश है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 01:25 PM
share Share

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले की ओर से भाजपा को लेकर दिए बयान पर बवाल मच गया है। उन्होंने अकोला जिले में ओबीसी समुदाय के साथ सत्ताधारी गठबंधन के बर्ताव की आलोचना की। पटोले ने कहा, 'मैं पूछना चाहता हूं कि क्या अकोला के ओबीसी लोग भाजपा को वोट देंगे जो आपको कुत्ता कह रहे हैं? अब समय आ गया है कि बीजेपी को कुत्ता बना दिया जाए। वे बहुत अहंकारी हो गए हैं।' कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर ओबीसी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया। माना जा रहा है कि पटोले की टिप्पणियों से एमवीए और महायुति के बीच राजनीतिक खींचतान और बढ़ सकती है।

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने पटोले के बयान को लेकर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ये टिप्पणियां साबित करती हैं कि महा विकास अघाड़ी गठबंधन पूरी तरह से निराश है। सोमैया ने कहा, 'वे निराशा से हताशा की ओर जा रहे हैं। शरद पवार कुछ कह रहे हैं। उद्धव ठाकरे तो मौखिक रूप से चुनाव आयोग को गाली दे रहे हैं। अब राहुल गांधी की कांग्रेस भाजपा को कुत्ता बता रही है। जनमत सर्वे में महायुति को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। इसलिए मैं उनकी निराशा को समझ सकता हूं।'

'महाराष्ट्र में कांग्रेस सरकार नहीं बनने वाली'

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'नाना पटोले हताश हो चुके हैं। जब वह यात्रा करते हैं, तो उन्हें समझ में आ जाता है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस सरकार नहीं बनने वाली है। अपनी हताशा के चलते उन्होंने कहा कि वह भाजपा को कुत्ते की तरह वश में करना चाहते हैं। यह कांग्रेस की आपातकालीन मानसिकता को दर्शाता है कि वे अपने प्रतिद्वंद्वियों को वश में करना चाहते हैं। वे उन्हें नियंत्रण में लाना चाहते हैं।' उन्होंने कहा कि अगर वे महाराष्ट्र में सत्ता में आए तो उन पर केस दर्ज कराएंगे, जो भी उनके खिलाफ कुछ बोलेगा। इसलिए हम कहते हैं कि कांग्रेस संविधान को नुकसान पहुंचाना चाहती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें