Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Election JP Nadda says Biryani was served to Kasab after Mumbai terror attacks

मुंबई में 26/11 आतंकी हमले के बाद कसाब को परोसी गई बिरयानी, कांग्रेस पर बरसे जेपी नड्डा

  • ठाणे में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, '26/11 का हमला मुंबई में हुआ था। यूपीए सरकार डोजियर लेकर पाकिस्तान जाती रही और अजमल कसाब को बिरयानी परोसी गई।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 10:08 AM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार में जुटे केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा से निपटने के तरीके को लेकर तत्कालीन यूपीए सरकार की आलोचना की। उन्होंने कांग्रेस पर पाकिस्तान के आतंकवादी अजमल कसाब को बिरयानी परोसने का आरोप लगाया। मालूम हो कि मुंबई हमलों में भूमिका के लिए कसाब को दोषी ठहराया गया था और बाद में मौत की सजा सुनाई गई। नड्डा ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार पर पाकिस्तान के प्रति निष्क्रिय रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया। ठाणे में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, '26/11 का हमला मुंबई में हुआ था। यूपीए सरकार डोजियर लेकर पाकिस्तान जाती रही और अजमल कसाब को बिरयानी परोसी गई।'

जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी संविधान का ककहरा तक नहीं समझते और इसकी प्रति दिखाते रहते हैं, जबकि उन्हें यह नहीं पता कि डॉ. भीम राव आंबेडकर धार्मिक आधार पर आरक्षण का समर्थन नहीं करते थे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस कर्नाटक और तेलंगाना में अल्पसंख्यकों को अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए निर्धारित आरक्षण देना चाहती है। नड्डा ने कहा, ‘गांधी नहीं जानते कि संविधान धार्मिक आधार पर आरक्षण की अनुमति नहीं देता। उन्हें संविधान का ककहरा तक नहीं पता। वह अपनी ‘मोहब्बत की दुकान’ में नफरत की सामग्री बेचते हैं।’

वोट बैंक की राजनीति को रोकना होगा, बोले नड्डा

राहुल गांधी लोकसभा चुनावों के साथ-साथ महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों में भी संविधान की एक प्रति दिखाकर मतदाताओं से कह रहे हैं कि भाजपा इसे बदलना चाहती है और आरक्षण को खत्म करना चाहती है। नड्डा ने इस पर बल देते हुए कहा, ‘हमें तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति को रोकना होगा। तेलंगाना और कर्नाटक में एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण खत्म करके कांग्रेस अल्पसंख्यकों को आरक्षण देना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया।’ नड्डा ने देश को भरोसा और नेतृत्व प्रदान करने के साथ-साथ विकास कार्यों की गति देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की।

जेपी नड्डा ने कहा, ‘मोदी सरकार सत्ता समर्थक है, गरीब समर्थक है, किसान समर्थक है, युवा समर्थक है, दलित समर्थक है, महिला समर्थक है। यह जिम्मेदार और जवाबदेह है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करना अपनी आदत बना ली है।’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वहीं, कांग्रेस ने कभी घोषणापत्रों को महत्व नहीं दिया और कभी-कभी एक ही तरह के वादे कई बार पेश करती है। नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले, कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में दुनिया भारत और पाकिस्तान को एक समान मानती थी और इस देश की यात्रा के बाद पड़ोसी देश के लाहौर या रावलपिंडी में ठहराव होता था। उन्होंने कहा कि अब वे ऐसा नहीं करते हैं। कूटनीतिक शब्दावली बदल गई है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें