Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Election CM Eknath Shinde slams Arvind Sawant for imported maal remark Shaina NC

'बाला साहेब ठाकरे होते तो सच में मुंह तोड़ देते', शाइना एनसी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर बोले एकनाथ शिंदे

  • मुंबई दक्षिण से एमपी ने कहा कि उनके शब्दों की गलत व्याख्या की जा रही है। वहीं, शाइना ने कहा कि सावंत की टिप्पणी उद्धव ठाकरे नीत पार्टी की मानसिकता को दर्शाती है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 10:20 AM
share Share

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना नेता शाइना एनसी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि अगर बालासाहेब ठाकरे जीवित होते, तो उन्होंने मुंह तोड़ दिया होता। सीएम शिंदे ने कहा, 'बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, एक बहन के बारे में ऐसी बात करना। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। बाला साहेब ठाकरे अभी होते तो सच में मुंह तोड़ देते। इनकी फितरत ही ऐसी है। हम गुवाहाटी में थे, तब भी उन्होंने हमारी महिलाओं को ऐसे ही बदनाम किया था। सभी बहनें आने वाले चुनाव में ऐसे लोगों को जरूर सबक सिखाएंगी।'

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना की मुम्बादेवी विधानसभा सीट से शाइना एनसी कैंडिडेट हैं। सावंत ने उन्हें 'इंपोर्टेड माल' कहा था। इसे लेकर शिवसेना (यूबीटी) के सांसद के खिलाफ यहां प्राथमिकी दर्ज की गई है। राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख विजया रहाटकर ने मामले में पुलिस और निर्वाचन आयोग से भी कार्रवाई की मांग की है। मुंबई दक्षिण से एमपी ने कहा कि उनके शब्दों की गलत व्याख्या की जा रही है। वहीं, शाइना ने कहा कि सावंत की टिप्पणी उद्धव ठाकरे नीत पार्टी की मानसिकता को दर्शाती है।

नागपाडा थाने में प्राथमिकी दर्ज

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाइना की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 79 (शब्दों, हाव-भाव, ध्वनि के माध्यम से किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने की मंशा रखना) और 356 (2) (मानहानि) के तहत नागपाडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मालूम हो कि शाइना पहले भारतीय जनता पार्टी के साथ थीं। वह हाल में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना में शामिल हुई थीं। वह मुंबई की मुम्बादेवी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं। उन्हें कांग्रेस के अमीन पटेल के खिलाफ मैदान में उतारा गया है। राज्य में 20 नवंबर को मतदान होना है जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें