BJP को !@#$% बनाने का समय आ गया है, महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ के बिगड़े बोल
- अकोला में एक रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि ओबीसी के अपमान को लेकर भाजपा को उसकी जगह दिखाने का समय आ गया है। पटोले ने महाविकास अघाड़ी सरकार गिरने के आरोप भी भाजपा पर लगाए हैं।
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की तुलना जानवर से की है। साथ ही उन्होंने भाजपा पर OBC यानी अन्य पिछड़ा वर्ग का अपमान करने के आरोप लगाए हैं। इससे पहले महाविकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना यूबीटी के नेता ने भी शिवसेना नेता शाइना एनसी को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी।
अकोला में एक रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि ओबीसी के अपमान को लेकर भाजपा को उसकी जगह दिखाने का समय आ गया है। पटोले ने महाविकास अघाड़ी सरकार गिरने के आरोप भी भाजपा पर लगाए हैं। उन्होंने मौजूदा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लेकर कहा है कि वह खुद को भगवान समझते हैं। राज्य में 20 नवंबर को मतदान होना है।
सोमवार को पटोले ने कहा, 'मैं पूछना चाहता हूं कि क्या अकोला जिले के रहने वाले ओबीसी लोग आपको कुत्ता कहने वाली भाजपा को वोट देंगे? अब भाजपा को कुत्ता बनाने का समय आ गया है। वो बहुत घमंडी हो गए हैं।'
शाइना एनसी ने भी कांग्रेस को घेरा था
मुम्बादेवी विधानसभा सीट से सत्तारूढ़ शिवसेना की उम्मीदवार शाइना एनसी ने 2 नवंबर को कहा था कि ‘दबाव में, अरविंद सावंत ने 30 घंटे बाद माफी मांगी, जबकि (उनकी पार्टी के सहयोगी) संजय राउत ने मुझे ‘आयातित माल’ कहकर खारिज किए जाने को सही ठहराया।’ शाइना ने दावा किया कि जब सावंत ने यह ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी की तो कांग्रेस से उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार अमीन पटेल हंसने लगे।
दरअसल, भाजपा से शिवसेना में जाने को लेकर सावंत ने शाइना एनसी की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था, 'उनकी स्थिति को देखें। वह अपना पूरा जीवन भाजपा में रहीं और वह दूसरी पार्टी में चली गईं। यहां इम्पोर्टेड माल काम नहीं करता, सिर्फ ओरिजिनल माल करता है।' हालांकि, उन्होंने बाद में बयान को लेकर माफी मांग ली थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)