Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Cabinet expansion on December 15 oath taking ceremony to be held in Nagpur

15 दिसंबर को होगा महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार, शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में

  • भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति ने नवंबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 में से 230 सीट जीती थीं। मालूम हो कि शिवसेना और एनसीपी महायुति के अन्य दो घटक दल हैं।

Niteesh Kumar भाषाFri, 13 Dec 2024 10:08 PM
share Share
Follow Us on

भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 15 दिसंबर को होगा। नए मंत्री नागपुर में आयोजित एक समारोह में पद की शपथ लेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बीजेपी के सीनियर नेता ने बताया कि लगभग 30 मंत्री शपथ लेंगे। राज्य विधानमंडल का एक सप्ताह तक चलने वाला शीतकालीन सत्र नागपुर में 16 दिसंबर से शुरू होगा। मुंबई में 5 दिसंबर को भव्य समारोह में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। महाराष्ट्र में मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं।

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ मोर्चे को शानदार चुनावी विजय दिलाने के बाद भाजपा 12 जनवरी को शिरडी में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित करेगी। इसमें युवाओं के बीच संपर्क कार्यक्रम चलाने समेत विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की जाएगी। पार्टी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि शिरडी में होने वाले इस एक दिवसीय सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और 10000 से अधिक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद की विचारधारा से प्रेरित युवाओं पर केंद्रित नया अभियान शुरू किया जाएगा। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है।

महायुति ने 288 में से 230 सीट जीतीं

भारी बहुमत से सत्तारूढ़ महायुति के सत्ता में लौटने के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस का इस मौके पर अभिनंदन किया जाएगा। भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति ने नवंबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 में से 230 सीट जीती थीं। शिवसेना और एनसीपी महायुति के अन्य दो घटक दल हैं। इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक रोहित पवार की मां सुनंदा पवार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब वह शरद पवार और अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टियों के फिर से एक होने की बात करती हैं तो वह महाराष्ट्र के लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को बयां कर रही होती हैं। सुनंदा पवार ने कहा कि एकजुट परिवार ताकतवर होता है और पवार परिवार की पीढ़ियां इन सभी वर्षों में हर अच्छे-बुरे समय में एक साथ रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें