Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Assembly Election BJP MLA Sister Injured In Knife Attack In Amravati crime

भाजपा विधायक की बहन को 2 लोगों ने मारा चाकू, बाएं हाथ पर तीन जगह घाव; मचा हड़कंप

  • पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अडसाद की बहन अर्चना रोठे एक कार से जा रही थीं और बीच रास्ते में रुकी थीं। आनंद के अनुसार, तभी पीछे से 2 लोग आए और सतेफल फाटा के पास उन पर चाकू से हमला कर दिया।

Niteesh Kumar भाषाTue, 19 Nov 2024 12:18 PM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक और विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार प्रताप अडसाद की बहन चाकू से हमला हुआ है। इस अटैक में वह घायल हो गईं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार रात करीब 8 बजे की यह घटना है। अर्चना रोठे पर अमरावती जिले में 2 लोगों ने चाकू से हमला किया। सोमवार को महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार का आखिरी दिन था। अडसाद धामनगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं और उन्हें भाजपा ने इस सीट से फिर से टिकट दिया है।

अमरावती ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने बताया कि अडसाद की बहन अर्चना रोठे एक कार से जा रही थीं और बीच रास्ते में रुकी थीं। आनंद के अनुसार, तभी पीछे से 2 लोग आए और सतेफल फाटा के पास उन पर चाकू से हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि हमले में अर्चना के बाएं हाथ पर तीन घाव हुए हैं। उन्होंने कहा कि बाद में पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच की जा रही है। मौके पर जो लोग मौजूद थे, उनसे पूछताछ जारी है। हमलावर कौन थे और किस मकसद से अटैक किया गया, यह पता लगाया जा रहा है।

अनिल देशमुख पर हमला मामले में 4 के खिलाफ केस दर्ज

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) नेता अनिल देशमुख की कार पर सोमवार रात पथराव हुआ था। इस संबंध में 4 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अनिल देशमुख नारखेड गांव में जब एक जनसभा में भाग लेने के बाद रात करीब 8 बजे कटोल लौट रहे थे, तब कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया। इससे वह घायल हो गए। इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एनसीपी (एसपी) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हुई इस घटना की उच्च-स्तरीय जांच की मांग की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें