Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Like Biden Modi Ji loses his memory Rahul Gandhi Attacked in Maharashtra

बाइडेन की तरह मोदी जी की याददाश्त चली जाती है, राहुल गांधी ने लगाया 'भूलने की बीमारी' का आरोप

  • रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का उदाहरण दिया, जब उन्होंने गलती से यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कह दिया था।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, अमरावतीSat, 16 Nov 2024 06:23 PM
share Share

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए 'याददाश्त चने जाने' का आरोप लगाया। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की गलतियों और भूलने की घटनाओं का हवाला देते हुए पीएम मोदी की तुलना उनसे की। महाराष्ट्र के अमरावती में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का उदाहरण दिया, जब उन्होंने गलती से यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कह दिया था।

राहुल गांधी ने रैली में कहा, "मेरी बहन ने मुझे बताया कि इन दिनों प्रधानमंत्री मोदी उसी मुद्दे पर बोल रहे हैं जिसे मैं उठाता रहा हूं। मैंने उनसे लोकसभा में कहा था कि जाति जनगणना होनी चाहिए और आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाई जानी चाहिए। अब वह अपनी चुनावी रैलियों में कह रहे हैं कि मैं आरक्षण के खिलाफ हूं। वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की तरह याददाश्त चले जाने की समस्या से ग्रस्त हैं।" राहुल ने कहा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन भूल जाते थे। उन्हें पीछे से याद दिलाना पड़ता था। यूक्रेन के राष्ट्रपति आए और अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन आए हैं। उनकी याददाश्त चली गई थी। ठीक वैसे ही हमारे प्रधानमंत्री की याददाश्त चली गई है...।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि वह अपने भाषणों में अब यह कहने लगे हैं कि कांग्रेस संविधान पर हमला कर रही है। उन्होंने कहा, "पिछले एक साल से मैं अपने भाषणों में कह रहा हूं कि भाजपा संविधान पर हमला कर रही है। लेकिन अब पीएम मोदी कह रहे हैं कि कांग्रेस संविधान पर हमला कर रही है। शायद उन्हें यह समझ आ गया कि लोग नाराज हो रहे हैं।" उन्होंने लोकसभा में दिए अपने बयान का जिक्र करते हुए कहा, "मैंने उनसे कहा था कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को खत्म करेगा। लेकिन वह यह कहते हैं कि राहुल गांधी आरक्षण के खिलाफ हैं।"

राहुल गांधी ने एक बार फिर देशभर में जाति आधारित जनगणना की मांग की और मोदी सरकार से इसे कराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "मैंने मोदी जी से कहा कि जाति जनगणना कीजिए। देश को पता चलना चाहिए कि कितने दलित, आदिवासी और ओबीसी हैं। लेकिन अगली बार वह कहेंगे कि राहुल गांधी जाति जनगणना के खिलाफ हैं।" कांग्रेस विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का हिस्सा है। पार्टी महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा, शिंदे गुट और अजित पवार की एनसीपी के महायुति गठबंधन को हराने की कोशिश में है। महाराष्ट्र में 288 सीटों वाली विधानसभा के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा और मतगणना तीन दिन बाद होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें