Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़IMD Red alert warning for Mumbai Palghar and Nashik orange alert for Thane Raigad Pune

मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने कई शहरों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

  • IMD के अनुसार, इन क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के दौरान अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की संभावना है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 25 Sep 2024 07:47 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को मुंबई, पालघर और नासिक के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए रेड अलर्ट घोषित किया है। इसके साथ ही ठाणे, रायगढ़ और पुणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इससे पहले मुंबई के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया था लेकिन बाद में रेड अलर्ट की चेतावनी को गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है।

IMD के अनुसार, इन क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के दौरान अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की संभावना है। रेड अलर्ट का मतलब है कि अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और बाढ़, जलजमाव और अन्य आपदाओं से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है। मुंबई और आसपास के इलाकों में पहले से ही भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है।

गौरतलब है कि भारत के बड़े हिस्से को भरपूर बारिश से सराबोर करने के बाद दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पश्चिमी राजस्थान और कच्छ से शुरूआत के बाद अब अपनी वापसी की यात्रा पर निकल पड़ा है। देशभर में पांच प्रतिशत अतिरिक्त बारिश लाने वाले दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी की यात्रा सोमवार को शुरू हुई लेकिन मौसम कार्यालय ने आगामी सप्ताह में कई क्षेत्रों में व्यापक बारिश का अनुमान भी जताया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया, ‘‘दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 17 सितंबर के बजाय 23 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान और कच्छ के कुछ हिस्सों से लौट गया है। अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों तथा पंजाब, हरियाणा और गुजरात के आसपास के इलाकों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।’’

आम तौर पर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून एक जून तक केरल में दस्तक देता है और जुलाई के पहले सप्ताह तक पूरे देश में फैल जाता है। वह सितंबर के मध्य तक उत्तर-पश्चिमी भारत से लौटना शुरू करता है और 15 अक्टूबर तक पूरी तरह चला जाता है। इस मॉनूसन में देश में एक जून से 23 सितंबर के बीच 880.8 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि सामान्यत: 837.7 मिमी. बारिश होती है।

(इनपुट एजेंसी)

अगला लेखऐप पर पढ़ें