Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़I and my family want justice Emotional statement of son Zeeshan Siddiqui after the murder of Baba Siddiqui

मेरे परिवार को न्याय चाहिए; बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद छलका बेटे जीशान सिद्दीकी का दर्द

  • Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी ने निधन के कुछ दिनों बाद उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी ने हत्या के मामले में न्याय की मांग की है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 07:35 PM
share Share

Baba Siddiqui Murder Case: एनसीपी (अजित पवार गुट) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की हाल ही में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दुखद घटना के बाद पहली बार उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी का बयान सामने आया है। अपने बयान में जीशान ने न्याय की मांग की है। उन्होंने अपने भावुक पोस्ट में कहा कि उन्हें और उनके परिवार को न्याय चाहिए।

सोशल मीडिया पर छलका जीशान सिद्दीकी का दर्द

जीशान ने एक्स पर लिखा, "मेरे पिता ने गरीब निर्दोष लोगों की जिंदगी और घरों की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाई। आज, मेरा परिवार टूट गया है, लेकिन उनकी मौत को राजनीतिक रूप से नहीं भुनाया जाना चाहिए और न ही यह बेकार जाना चाहिए। मुझे न्याय चाहिए, मेरे परिवार को न्याय चाहिए।"

उल्लेखनीय है कि बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात को निर्मल नगर इलाके में स्थित उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार, सिद्दीकी पर छह गोलियां चलाई गईं जिनमें से चार गोलियां उन्हें लगीं, जबकि एक गोली किसी दूसरे शख्स के पैर में लगी। सिद्दीकी को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हमले के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक गुरमैल बलजीत सिंह हरियाणा का रहने वाला है और दूसरा धर्मराज कश्यप उत्तर प्रदेश से है। वहीं, तीसरा शूटर शिव कुमार गौतम उत्तर प्रदेश का ही निवासी है जो अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

नाबालिग होने का दावा, कोर्ट में हुआ खुलासा

इस हत्या के आरोप में गिरफ्तार धर्मराज कश्यप ने रविवार को मुंबई की अदालत में दावा किया कि वह 17 साल का है। हालांकि, उसके आधार कार्ड में उसकी उम्र 19 साल बताई गई है। इस दावे के बाद कोर्ट ने कश्यप की हड्डी की जांच (ऑसिफिकेशन टेस्ट) का आदेश दिया। सोमवार को जांच के नतीजों में यह साबित हो गया कि कश्यप नाबालिग नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें