Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Four injured in explosion in attempt to change expiry dates on perfume bottles in Palghar

परफ्यूम की बोतलों की बदल रहे थे एक्सपायरी डेट, तभी हुई जोरदार धमाका; 4 लोग घायल

  • पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री और उपकरण बरामद किए हैं, जिनका उपयोग एक्सपायरी डेट को बदलने के लिए किया जा रहा था। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस अवैध गतिविधि का मुख्य उद्देश्य क्या था।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 12:11 PM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक फ्लैट में उस वक्त जोरदार धमाका हुआ जब कुछ लोग परफ्यूम की बोतलों पर एक्सपायरी डेट बदलने की कोशिश कर रहे थे। इस धमाके में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। धमाका इतना तेज था कि पास के क्षेत्रों में भी इसकी आवाज सुनाई दी। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच से यह संकेत मिल रहे हैं कि धमाका बॉटल्स के अंदर किसी प्रकार के केमिकल रिएक्शन के कारण हुआ होगा, जो एक्सपायरी डेट बदलने के दौरान उत्पन्न हुआ। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री और उपकरण बरामद किए हैं, जिनका उपयोग एक्सपायरी डेट को बदलने के लिए किया जा रहा था। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस अवैध गतिविधि का मुख्य उद्देश्य क्या था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें