एकनाथ शिंदे की जान को खतरा? कार को बम से उड़ाने की मिली धमकी
- मुंबई पुलिस को गुरुवार सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति के फोन कर डिप्टी सीएम शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी दी। पीटीआई भाषा के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच की जा रही है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली है। फिलहाल, धमकी किसने दी और इसका मकसद अब भी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मामले की गंभीरता के मद्देनजर जांच तेज कर दी है। खास बात है कि पूर्व में भी शिंदे को कथित तौर पर नक्सलियों से धमकी मिल चुकी है।
मुंबई पुलिस को गुरुवार सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति के फोन कर डिप्टी सीएम शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी दी। पीटीआई भाषा के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गोरेगांव एवं जे जे मार्ग पुलिस थानों और राज्य सरकार के मुख्यालय ‘मंत्रालय’ के नियंत्रण कक्ष में धमकी भरे फोन आए। उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी दी।
पहले भी मिली धमकी
MVA यानी महाविकास अघाड़ी की सरकार के दौरान भी मंत्री रहे शिंदे को नक्सलियों से धमकीभरा पत्र मिला था। खास बात है कि तब शिंदे ठाणे और गढ़चिरौली के पालक मंत्री थे। धमकी के बाद उनकी सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया था। द हिंदू की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि नक्सलियों ने गढ़चिरौली में उनके साथियों के मारने का बदला लेने के लिए धमकी दी थी।
तब शिंदे ने कहा था, 'गढ़चिरौली का पालक मंत्री होने के नाते यह मेरा कर्तव्य है कि मैं जिले की देखभाल करूं। हमारा मकसद जिले का विकास और इसे मुख्यधारा में लाना है। इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास ही क्षेत्र में नक्सलियों से लड़ने का एकमात्र रास्ता है।' उन्होंने यह भी बताया था कि पहले भी इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं।